Ghaziabad News: मुरादनगर में मीट बिक्री पर कार्रवाई करने गई पुलिस से बदसलूकी, लिंक रोड पर मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2867949

Ghaziabad News: मुरादनगर में मीट बिक्री पर कार्रवाई करने गई पुलिस से बदसलूकी, लिंक रोड पर मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

Ghaziabad News: मुरादनगर में मीट बेचने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. एक शिकायत के आधार पर पुलिस जब एक मीट विक्रेता को पूछताछ के लिए थाने लाई तो वहां मौजूद एक व्यक्ति भूरा चौधरी उर्फ लंबू, जो खुद को पुलिस मित्र कहता है, पुलिस पर भड़क गया और खरीखोटी सुना दी. वही लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित मानसी ज्वैलर्स के यहां हुई ₹25,000 की लूट के बाद लूट के मामले में बदमाश को स्वॉट टीम और स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Ghaziabad News: मुरादनगर में मीट बिक्री पर कार्रवाई करने गई पुलिस से बदसलूकी, लिंक रोड पर मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

Ghaziabad News: मुरादनगर में सावन के पवित्र माह के दौरान मीट बिक्री को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. सोमवार को एक शिकायत के आधार पर जब पुलिस मीट बेचने वाले व्यक्ति को पूछताछ के लिए चौकी लाई, तो वहां एक व्यक्ति, जो खुद को पुलिस मित्र बताता है भूरा चौधरी उर्फ लंबू  पुलिस पर ही भड़क उठा. 

पुलिसकर्मियों को खुलेआम धमकाया
भूरा उर्फ लंबू ने चौकी पहुंचते ही न केवल पुलिसकर्मियों को गालियां दीं, बल्कि उन्हें खुलेआम धमकाया भी, उसने कहा अभी हराम का माल दे दूं तो छोड़ दोगे? किसकी हिम्मत है, दुकान खुलवाकर दिखाए, सारा मुसलमान सड़क पर उतरने को तैयार है. इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भूरा के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है.

लूट के मामले में वांछित इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
लिंक रोड थाना क्षेत्र में स्थित मानसी ज्वेलर्स में हुई लूट के मामले में वांछित ₹25,000 के इनामी बदमाश को स्वॉट टीम और स्थानीय पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. 

आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की 
आरोपी अभिषेक, पुत्र लवकुश निवासी बहेटा हाजीपुर, पुलिस पर फायरिंग करता हुआ पकड़ा गया. जवाबी कार्रवाई में उसे दोनों पैरों में गोली लगी. उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, ₹6000 नकद और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई. 

ये भी पढें- Gurugram News: Youtube पर वीडियो देखकर महिला ने प्रेमी संग की पति की हत्या,शव दफनाया

डिलीवरी बॉय की ड्रेस पहनकर वारदात को अंजाम
पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि उसने अपने साथियों को Swiggy और Blinkit की ड्रेस व बाइक उपलब्ध कराकर वारदात को अंजाम दिलवाया था.  उसके खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली में लूट और डकैती के तीन मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

Input- Piyush Gaur

TAGS

;