Trending Photos
Rewari News: हरियाणा में दिन-प्रतिदिन क्राइम बढ़ता जा रहा है. कही चोरी-चकारी, लूट तो कहीं हत्या जैसे मामले रोजाना सुनने को मिलते हैं. ऐसे में रेवाड़ी में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला बावल से सामने आया है. जहां बैंक में पैसे जमा कराने वाले व्यक्ति को चकमा देकर चोर 10 लाख 70 हजार रुपय से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की तलाश शुरू की.
जानकारी के मुताबिक एक एजेंसी पेट्रोल पंपों से कैश एकत्रित करके बैंक में जमा करने का कार्य करती है. आज भी उसी एजेंसी से विजय नाम के शख्स 3 पट्रोल पंप से करीबन 30 लाख रुपय एकत्रित करके बावल के मुख्य बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने पहुंचा था. विजय ने दो पंप के कैश को तो बैंक में जमा करवा दिए थे. इसी दौरान 2 चोर बैंक में घुसे, जिसमें से एक ने विजय को बातों में उलझाया और दूसरा चुपके से बैग चोरी कर वहां से फरार हो गया. जबतक विजय को चोरी की भनक लगी तब तक दोनों चोर 10 लाख 70 हजार रुपय से भरा बैग लेकर फरार हो चुके थे.
सूचना के बाद बाद पट्रोल पंप मालिक और पुलिस भी मौके पर पहुंची. चोरों का फुटेज सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि बैंक में चोर बड़े आराम से घूम रहे हैं और चोरी की वादरात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार भी हो जाते हैं. यानी कि बैंक में भी सुरक्षा के लिहाज से इंतजाम नहीं किए गए.
ये भी पढ़ें: Faridabad में हमलावरों ने युवक की पिटाई का वीडियो किया वायरल, उतारा मौत के घाट
बताया जा रहा है कि बैंक का गार्ड अप्रैल माह में रिटायर्ड हो गया था, जिसके बाद से कोई सुरक्षाकर्मी बैंक में मौजूद नहीं है. फिलहाल इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर चोरों की तलाश कर रही है.
Input: Naveen
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!