Haryana Crime News: चरखी दादरी में जीजा ने भागकर की साली से शादी, पत्नी ने कुएं में लगाई छलांग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2822966

Haryana Crime News: चरखी दादरी में जीजा ने भागकर की साली से शादी, पत्नी ने कुएं में लगाई छलांग

दादरी के गांव रुदड़ोल में 28 वर्षीय लक्ष्मी नामक विवाहिता ने कथित तौर पर पति और बहन की धमकियों से आहत होकर आत्महत्या कर ली. लक्ष्मी ने मंगलवार सुबह करीब 4 बजे अपने घर के पास एक कुएं में छलांग लगा दी.

Haryana Crime News: चरखी दादरी में जीजा ने भागकर की साली से शादी, पत्नी ने कुएं में लगाई छलांग

Charkhi Dadri Crime News: दादरी के गांव रुदड़ोल में 28 वर्षीय लक्ष्मी नामक विवाहिता ने कथित तौर पर पति और बहन की धमकियों से आहत होकर आत्महत्या कर ली. लक्ष्मी ने मंगलवार सुबह करीब 4 बजे अपने घर के पास एक कुएं में छलांग लगा दी. परिजनों ने आधे घंटे बाद उसे बाहर निकाला और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां से चिकित्सकों ने उसे दादरी रेफर किया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

परिजनों का कहना है कि जीजा के साथ साली भाग गई तो बहन ने सुसाइड कर लिया. झोझू कलां थाना पुलिस ने मृतका के पिता के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

सिविल अस्पताल पहुंचे चरखी दादरी के गांव रूदड़ोल निवासी ताजबीर ने बताया कि उसकी तीन बेटियां व दो बेटे हैं. उसकी दो बेटियों लक्ष्मी व पूजा की शादी भिवानी जिले के सलेमपुर में साल 2017 में हुई थी. उसकी बेटी लक्ष्मी का पति कुलदीप उसकी छोटी बेटी को भगाकर ले गया और करीब 15 दिन पहले किस्तु ने लक्ष्मी के पति कुलदीप के साथ भागकर शादी कर ली थी. श जानकारी मिलने पर लक्ष्मी और उसके पिता ने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. जिसके बाद मृतका के पिता ने बहल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की, जिसमें लक्ष्मी को मंगलवार को पेश होना था. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि कुलदीप और किस्तु ने लक्ष्मी को थाने में पेश नहीं होने को कहा था और साथ ही कहा था कि अगर वे थाने में जाने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ में धड़ल्ले से चल रहे अवैध शराब ठेके, नियमों की उड़ रही धज्जियां

इसी के चलते लक्ष्मी परेशान चल रही थी और सुबह उसने घर के पास कुएं में छलांग लगा दी. शोर सुनकर जब वे कुएं के पास पहुंचे तो लक्ष्मी को रस्सी की सहायता से उसे बाहर निकाला गया. उस दौरान वह जीवित थी.  जिसके बाद वे उसे झोझू कलां के सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद दादरी सिविल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसने दादरी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. 

मृतका के पिता ने बताया कि लक्ष्मी ने पति द्वारा मारपीट करने व परेशान करने को लेकर पुलिस में भी शिकायत दी थी. पोस्टमार्टम के लिए झोझू कलां पुलिस थाना से सिविल अस्पताल पहंचे जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि मृतका लक्ष्मी के पिता की शिकायत पर मृतका के पति कुलदीप, छोटी बहन किस्तू, ससुर अजीत और सास बबीता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

Input: Pushpender Kumar

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;