Haryana Crime News: कैथल के सरकारी स्कूल में जब 10वीं कक्षा की छात्रा लैब में अकेली थी तो टीचर ने सभी दरवाजे बंद करने के बाद नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश की. पुलिस पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
Trending Photos
Crime News in Haryana: कैथल जिले में एक गांव के सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा से रेप की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि टीचर ने नाबालिग छात्रा से कंप्यूटर लैब में छेड़छाड़ की कोशिश की. पुलिस पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश का रही है. पुलिस ने इस मामले में स्कूल प्रशासन से जवाब मांगा है.
पुलिस के अनुसार, अनुसूचित जाति की स्टूडेंट कंप्यूटर लैब में काम कर रही थी तभी शिक्षक ने लैब के सभी दरवाजे बंद कर दिए और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. पीड़िता किसी तरह वहां से भाग निकली और स्कूल के अन्य शिक्षकों को जानकारी दी. डीएसपी (हेडक्वार्टर) वीरभान ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं के प्रति सतर्क रहें और तुरंत पुलिस को सूचित करें.
महिलाओं से छीनाझपटी में आरोपी दबोचा
कैथल में बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने महिलाओं से छीनाझपटी के आरोप में सीआईए-1 पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं को बाइक पर लिफ्ट देने का झांसा देकर उनके कानों से बालियां झपट लेता था. जांच में अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है. पुलिस ने अजनबियों पर भरोसा करने से बचने की सलाह दी है.
इनपुट: विपिन शर्मा