Haryana Crime News: जींद में शराब ठेकेदार की हत्या, ठेके पर गोली मारकर फरार हुए बदमाश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2809790

Haryana Crime News: जींद में शराब ठेकेदार की हत्या, ठेके पर गोली मारकर फरार हुए बदमाश

Jind Crime News: पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह गैंगवार की घटना हो सकती है. पीड़ित पर पहले से ही आधा दर्जन मुकदमे दर्ज थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह किसी आपसी दुश्मनी का शिकार हो सकता है. 

Haryana Crime News: जींद में शराब ठेकेदार की हत्या, ठेके पर गोली मारकर फरार हुए बदमाश

Jind Crime News: हरियाणा के जींद में शराब ठेकेदार को गोलियों से भून दिया. गोलियों की दनदनाहट से चारों तरफ हड़कंप मच गया. ठेकेदार को जींद के सिविल अस्पताल में लाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

जानकारी के अनुसार खरकरामजी गांव निवासी विरेंद्र ने अपने गांव में ही शराब ठेका किया हुआ है. शाम को साढ़े पांच बजे के करीब वह अपने शराब ठेके पर बैठा हुआ था, तभी गाड़ी में सवार होकर पांच छह युवक आए और गाड़ी से उतरते ही विरेंद्र पर फायरिंग शुरू कर दी. ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर आरोपी फरार हो गए. इसमें विरेंद्र को कई गोलियां लगी, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने उसे जींद के सिविल अस्पताल में पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

बता दें कि जींद के खरकरामजी गांव में शराब ठेकेदार वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की हत्या की गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें लगभग 35 राउंड गोलियां चलाई गईं. घटना के समय बिंद्र अपने शराब के ठेके पर बैठा हुआ था, तभी बदमाश कार में सवार होकर आए और उस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जब ग्रामीणों ने गोलियों की आवाज सुनी तो वे तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े. इस दौरान बदमाशों ने कार छोड़कर बाइकों पर फरार होने का प्रयास किया. बदमाशों ने कुछ युवकों से पिस्तौल के बल पर बाइक छीनी और वहां से भाग गए. ग्रामीणों की हिम्मत ने उन्हें इस खतरनाक स्थिति से बचने में मदद की.  

फायरिंग में घायल हुए बिंद्र को तुरंत जींद के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना गांव में दहशत का माहौल बना गई है, क्योंकि लोग इस प्रकार की हिंसा से भयभीत हैं.  

ये भी पढ़ें: जींद में शादी से मना करने पर भाभी की बहनों पर की फायरिंग, गर्दन और हाथ में लगी गोली

घटना के तुरंत बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला. थाना सदर के एसएचओ ने बताया कि वे मामले की जांच में व्यस्त हैं और जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी.   
 
खरकरामजी गांव के निवासी इस घटना से इतने भयभीत हैं कि वारदात के बाद कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है. गांव में पहले भी आपसी दुश्मनी के चलते फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार की घटना ने सबको चौंका दिया.   

पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह गैंगवार की घटना हो सकती है. बिंद्र पर पहले से ही आधा दर्जन मुकदमे दर्ज थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह किसी आपसी दुश्मनी का शिकार हो सकता है. इस घटना ने एक बार फिर से यह सवाल उठाया है कि क्या गांव में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता है.   

Input: गुलशन चावला

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;