Haryana News: MDU यूनिवर्सिटी भर्ती प्रक्रिया में धांधली के गंभीर आरोप, सरकार ने लगाई रोक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2860116

Haryana News: MDU यूनिवर्सिटी भर्ती प्रक्रिया में धांधली के गंभीर आरोप, सरकार ने लगाई रोक

Rohtak News: एमडीयू विश्वविद्यालय, रोहतक में संकाय भर्ती में अनियमितताओं के आरोपों पर हरियाणा सरकार ने इस प्रक्रिया को तुरंत रोकने के आदेश दिए हैं. विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. छात्र पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती की मांग कर रहे हैं ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो.

Haryana News: MDU यूनिवर्सिटी भर्ती प्रक्रिया में धांधली के गंभीर आरोप, सरकार ने लगाई रोक

Rohtak News: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू), रोहतक में एक बार फिर भर्ती प्रक्रिया विवादों में घिर गई है. विश्वविद्यालय में फैकल्टी पदों पर भर्ती को लेकर गंभीर अनियमितताओं और पैसों के लेन-देन के आरोप लगे हैं. छात्रों और कई अन्य पक्षों की शिकायतों के बाद हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से भर्ती प्रक्रिया को रोकने के आदेश जारी किए हैं.

सरकार की सख्ती और छात्रों की नाराजगी
मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर नेहरू की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को एक पंक्ति का आदेश भेजा गया, जिसमें भर्ती प्रक्रिया को तुरंत रोकने के निर्देश दिए गए. आदेश मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरी प्रक्रिया पर रोक लगा दी. छात्रों का कहना है कि भर्ती में खर्ची-पर्ची रिश्वत और सिफारिश का खेल चल रहा था, जिससे योग्य अभ्यर्थी वंचित हो रहे थे। छात्रों ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से फिर से शुरू किया जाए, ताकि पढ़ाई पर असर न पड़े।

शिक्षकों की भारी कमी 
ए-प्लस’ ग्रेड प्राप्त करने वाली इस यूनिवर्सिटी में 408 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 187 पद ही भरे गए हैं और 221 पद लंबे समय से खाली पड़े हैं. वर्ष 2013 के बाद से विश्वविद्यालय में कोई नियमित भर्ती नहीं हुई है. यदि ये पद जल्द नहीं भरे गए, तो नैक (NAAC) की ग्रेडिंग रिपोर्ट में इसका नकारात्मक असर दिखाई दे सकता है. नैक उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता का मूल्यांकन करता है और उसी के आधार पर ग्रेडिंग दी जाती है. 

भर्ती प्रक्रिया का स्थिति
वर्तमान वीसी ने बताया कि उन्होंने सरकार से अनुमति लेकर 153 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. 2016 में भी बी.के. पूनिया के कार्यकाल में 20 पदों के लिए विज्ञापन निकला था, लेकिन हाईकोर्ट के स्टे के चलते वह प्रक्रिया रोक दी गई थी. नवंबर 2024 में हरियाणा सरकार ने फिर से अनुमति दी, जिसके बाद जनवरी 2024 में विज्ञापन निकाला गया, लेकिन अब एक बार फिर सरकार के आदेशों पर यह प्रक्रिया रोक दी गई है.

विश्वविद्यालय के कई विभागों में शिक्षकों की भारी कमी
कई विभागों में फैकल्टी नहीं, पढ़ाई प्रभावित, विश्वविद्यालय के कई विभागों में फैकल्टी की भारी कमी है. इतिहास विभाग के 8 में से सभी पद खाली हैं. म्यूजिक और समाजशास्त्र विभागों में सभी पद रिक्त हैं. डिफेंस स्टडीज के 4 में से 3 पद खाली हैं. केमिस्ट्री विभाग के 23 में से 17 पद खाली हैं. लॉ विभाग में भी 13 पद रिक्त हैं. 

ये भी पढें- ऑनलाइन गेम बना खतरा, बिना टिकट सलमान खान से मिलने मुंबई पहुंचे दिल्ली के तीन बच्चे

छात्रों की मांग निष्पक्ष और जल्द भर्ती
छात्र नेताओं ने सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि सही समय पर प्रक्रिया को रोकना उचित था. साथ ही उन्होंने सरकार से अपील की कि भर्ती को जल्द, बिना भ्रष्टाचार के, पारदर्शी तरीके से फिर से शुरू किया जाए, ताकि शिक्षा व्यवस्था सामान्य हो सके और छात्रों को पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी न हो.

इनपुट: राज तकिया

TAGS

;