Ambala News: अंबाला कैंट के SDM कॉम्प्लेक्स में शराब पीने और नाचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारियों पर भी सवाल उठने लगे हैं, अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है.
Trending Photos
Ambala News: SDM कॉम्प्लेक्स में शराब पीते और डांस करते कुछ लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. SDM अंबाला कैंट विनेश कुमार ने बताया कि वीडियो में दिख रहे तीनों व्यक्ति सरकारी कर्मचारी नहीं हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना जिस कमरे में हुई, वह एक फर्नीचर स्टोर रूम है, जहां अधिक जगह नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
SDM विनेश कुमार ने दी सफाई
SDM अंबाला कैंट विनेश कुमार ने इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीडियो में दिखाई दे रहे लोग सरकारी कर्मचारी नहीं हैं. यह वीडियो SDM कॉम्प्लेक्स स्थित उस कमरे का है जहां फर्नीचर रखा गया है और वहां ज्यादा जगह भी नहीं है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है.
दो लोगों की हुई पहचान
वीडियो में नजर आ रहे तीन लोगों में से दो की पहचान हो गई है, जिनके नाम मुल्कराज और वीर सिंह बताए जा रहे हैं. प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये लोग SDM कॉम्प्लेक्स में आते-जाते रहते थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे किससे मिलने आते थे.
ये भी पढें- Haryana:सड़क हादसे में झज्जर के दो पुलिसकर्मियों की मौत, कार को ट्रोली ने मारी टक्कर
सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठे सवाल
इस बात की भी जांच की जा रही है कि ये लोग शाम के समय कार्यालय परिसर में कैसे घुसे, जबकि आगे और पीछे दोनों गेटों पर कर्मचारी तैनात रहते हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी स्थानीय थाना प्रभारी को सौंपी गई है.
इनपुट- अमन कपूर