Kaithal Crime: पुलिस पर लगा महिला को थर्ड डिग्री टॉर्चर का गंभीर आरोप, नाबालिग को भगाने के शक में कमरे में बंद कर पीटा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2821443

Kaithal Crime: पुलिस पर लगा महिला को थर्ड डिग्री टॉर्चर का गंभीर आरोप, नाबालिग को भगाने के शक में कमरे में बंद कर पीटा

Kaithal Crime News: सीवन में एक नाबालिग लड़की के कई दिनों से लापता होने की शिकायत पर पुलिस ने ममता नाम की एक महिला को शक के आधार पर पूछताछ के लिए थाने में बुलाया. पूछताछ के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी और चार पुरुष पुलिसकर्मियों ने बिना किसी अदालती आदेश के महिला को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया.

Kaithal Crime: पुलिस पर लगा महिला को थर्ड डिग्री टॉर्चर का गंभीर आरोप, नाबालिग को भगाने के शक में कमरे में बंद कर पीटा

Kaithal Crime News: कैथल के सीवन थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मचारियों पर एक महिला को बर्बरता के साथ पीटने और थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का सनसनीखेज आरोप लगा है. पीड़ित महिला को गंभीर हालत में परिजनों ने कैथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसके शरीर, खासकर गुप्तांगों पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार, सीवन में एक नाबालिग लड़की के कई दिनों से लापता होने की शिकायत पर पुलिस ने ममता नाम की एक महिला को शक के आधार पर पूछताछ के लिए थाने में बुलाया. पीड़ित महिला के परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी और चार पुरुष पुलिसकर्मियों ने बिना किसी अदालती आदेश के महिला को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया. परिजनों का दावा है कि महिला निर्दोष है, फिर भी उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. उन्होंने बताया कि थाने में महिला के गुप्तांग से खून बह रहा था और उसके पति को पुलिस ने बाथरूम में 3-4 बाल्टी पानी डालकर सफाई करने के लिए मजबूर किया. 

महिला की हालत और चोट के निशानों ने परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. कैथल के नागरिकों और पीड़ित के परिवार ने डीसी और एसपी कार्यालय पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और उन पर केस को आगे न बढ़ाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. 

डीएसपी सुशील कुमार ने कहा कि महिला एक मामले में आरोपी है और अगर उसके साथ कोई गलत व्यवहार हुआ है तो इसकी जांच की जाएगी. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है. 

ये भी पढ़ें: खून से लथपथ मिला पति का शव और पास में बैठी मिली महिला, रात में हुआ था दंपति में झगड़ा

इस मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. लोग और सामाजिक संगठन दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह मामला पुलिस की कार्यप्रणाली और मानवाधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. अस्पताल में भर्ती महिला की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और इस मामले में पुलिस की जांच और कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं. वहीं पुलिस कार्रवाई से बचती नजर आ रही है. 

INPUT: VIPIN SHARMA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;