Noida News: गौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब व वाहन चोरी के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 104 शीशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, सेक्टर-24 क्षेत्र में मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ, दूसरा गिरफ्तार हुआ. दोनों नशे व वाहन चोरी के आदी हैं. पुलिस ने उनके पास से तमंचा, चाकू और चोरी किया ट्रैक्टर बरामद किया.
Trending Photos
Noida News: गौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब और वाहन चोरी पर कार्रवाई के तहत पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 104 शीशी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, एनकाउंटर में एक बदमाश घायल हुआ और दूसरा गिरफ्तार हुआ. दोनों चोरी और नशे के आदी हैं.
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में, जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग और थाना 135 की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की.
आबकारी विभाग की छापेमारी में शराब बरामद
संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान थाना 135 क्षेत्र स्थित बृहस्पतिवार मार्केट, डबल सर्विस रोड, सेक्टर-168 में दबिश दी. वहां, चमन पुत्र भूप सिंह को 200 मिली लीटर की 104 बोतल कैटरीना ब्रांड की देशी शराब अवैध रूप से बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. जब्त की गई शराब पर उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए अनुमन्य का निशान लगा था, लेकिन आरोपी के पास वैध बिक्री का कोई लाइसेंस नहीं था.
प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन
अभियुक्त के खिलाफ संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम, 1910 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत थाना 135 एक्सप्रेसवे में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
पुलिस को देखकर भागने की कोशिश में बदमाश हुआ गिरफतार
रात के समय थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम पिलर नंबर 94 के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एनटीपीसी की ओर से एक ट्रैक्टर पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. पुलिस को देखकर उन्होंने ट्रैक्टर घुमाकर सर्विस रोड की ओर भागने की कोशिश की, संदेह होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया. सेक्टर-54 के जंगल के पास ट्रैक्टर छोड़कर भागते समय बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
घायल के पास एक तमंचा दो कारतूस मिला
घायल की पहचान वीरेन्द्र कश्यप उर्फ बिंदु (34 वर्ष), निवासी त्रिलोकपुरी, दिल्ली के रूप में हुई है. उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद हुआ. वहीं दूसरे बदमाश जसवंत सिंह (55 वर्ष), निवासी शाहजहांपुर को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ.
ये भी पढें- मुरादनगर में शादी का विवाद सुलझाने के लिए बुलाई पंचायत में भिड़े लोग, बरसे पत्थर
आरोपी चोरी की कई वारदातों में शामिल
पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और वाहन चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं. वे नोएडा, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पार्किंग और सुनसान स्थानों पर खड़े वाहनों की रेकी कर चोरी करते थे. बरामद ट्रैक्टर उन्होंने मोदी मॉल के पीछे से चोरी किया था, जिसे बेचने ले जा रहे थे.
Input - Vijay Kumar