बिना गोवा जाए लें क्रूज का मजा...यमुना नदी में जल्द शुरू होगी सैर, जानें रूट और अन्य योजना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2667119

बिना गोवा जाए लें क्रूज का मजा...यमुना नदी में जल्द शुरू होगी सैर, जानें रूट और अन्य योजना

Cruise Service in Yamuna River: यमुना नदी में करीब 7 से 8 किलोमीटर तक क्रूज चलाया जाएगा. दिल्ली में रिवर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (DTTDC) ने इसका टेंडर जारी किया है.

 

बिना गोवा जाए लें क्रूज का मजा...यमुना नदी में जल्द शुरू होगी सैर, जानें रूट और अन्य योजना
बिना गोवा जाए लें क्रूज का मजा...यमुना नदी में जल्द शुरू होगी सैर, जानें रूट और अन्य योजना

Cruise in Yamuna River: दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब उन्हें क्रूज का आनंद लेने के लिए गोवा या किसी अन्य शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि जल्द ही यमुना नदी में क्रूज सेवा शुरू होने जा रही है. दिल्ली सरकार न केवल यमुना की सफाई पर ध्यान दे रही है, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देने के लिए नए कदम उठा रही है. इस योजना के तहत वजीराबाद बैराज से जगतपुर गांव तक क्रूज सेवा चलाई जाएगी, जिससे दिल्लीवासियों को अपने ही शहर में एक नया टूरिस्ट अट्रैक्शन मिलेगा.

कैसा होगा क्रूज का सफर?
जानकारी के मुताबिक इस क्रूज सेवा के तहत यमुना नदी में करीब 7-8 किलोमीटर तक का सफर तय किया जाएगा. दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (DTTDC) ने इस परियोजना के लिए टेंडर निकाला है और दिल्ली जल बोर्ड व सिंचाई एवं बाढ़ विभाग से जरूरी अनुमति भी मिल चुकी है. दिल्ली में साल के 365 दिनों में से लगभग 270 दिनों तक यह क्रूज सेवा चालू रहेगी, जबकि मानसून के दौरान जब जलस्तर बढ़ेगा, तब इसे रोक दिया जाएगा. क्रूज का सफर वजीराबाद बैराज (सोनिया विहार) से शुरू होकर जगतपुर (शनि मंदिर) तक जाएगा. इसमें एक बार में 20-30 लोग सफर कर सकेंगे. इस नई पहल से दिल्ली में पर्यटकों के घूमने के लिए एक और शानदार विकल्प उपलब्ध होगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा क्रूज
सरकार इस सेवा को पूरी तरह से आरामदायक और पर्यावरण अनुकूल बनाने पर ध्यान दे रही है. क्रूज आधुनिक तकनीक से लैस होंगे और इलेक्ट्रिक या सोलर हाइब्रिड मोड पर चलेंगे. ये बोट्स पूरी तरह वातानुकूलित होंगी, ताकि यात्रियों को गर्मी में भी कोई परेशानी न हो. इसके अलावा, बायो-टॉयलेट, ऑडियो-वीडियो सिस्टम और अन्य जरूरी सुविधाएं भी इसमें मौजूद रहेंगी. शुरुआत में दो छोटे क्रूज चलाए जाएंगे, लेकिन आगे चलकर इस सेवा का विस्तार किया जा सकता है.

यमुना की सफाई पर सरकार का फोकस
दिल्ली सरकार लंबे समय से यमुना को स्वच्छ बनाने के प्रयास कर रही है. जल शक्ति मंत्रालय की देखरेख में इस परियोजना के तहत नदी की सफाई और उसके किनारों को सुंदर बनाने पर काम किया जा रहा है. विशेषज्ञों की राय लेकर नदी के किनारों पर एक शानदार रिवरफ्रंट बनाने की योजना भी बनाई जा रही है. जल्द ही यह नई क्रूज सेवा दिल्लीवासियों और पर्यटकों को एक नया अनुभव देने के लिए तैयार होगी.

ये भी पढ़िए- दिल्ली में गर्मी दिखाएगी तेवर, चलेगी तेज हवा, 31 डिग्री तक जाएगा तापमान

TAGS

;