Delhi News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हवा इतनी तेज थी कि पेड़ और खंभे तक डगमगाने लगे थे. अचानक बिजली का पोल टूटकर नीचे गिरा और विकलांग व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली में बुधवार देर शाम तेज आंधी और तूफानी हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. बुधवार को तेज हवाओं के चलते दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंबे गिरने की घटनाएं सामने आई. इस बीच राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से एक दर्दनाक हादसे हो गया. देर शाम करीब 8 बजे निजामुद्दीन इलाके के लोधी रोड लगभग 50 फीट लंबा एक बिजली का पोल तेज हवाओं के चलते गिर गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक 50 वर्षीय विकलांग व्यक्ति व्हील चेयर पर सड़क किनारे से होकर गुजर रहा था. दुर्भाग्यवश, बिजली का भारी भरकम पोल सीधे उसी पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हवा इतनी तेज थी कि पेड़ और खंभे तक डगमगाने लगे थे. अचानक बिजली का पोल टूटकर नीचे गिरा और विकलांग व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया. बिजली का खंबा अचानक 50 वर्षीय विकलांग के सिर पर गिरा. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस अधिकारी और आपदा राहत दल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.
पुलिस ने मृतक की पहचान और परिवार को सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के बाद कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ हालांकि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक को खुलवा दिया.
ये भी पढ़ें: Delhi: आंधी-तूफान का कहर, रेहड़ी वाले पर गिरा पेड़,कहीं गिरी दीवार तो कहीं बत्ती गुल
गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त आसपास कोई और मौजूद नहीं था, वरना यह दुर्घटना और भी गंभीर रूप ले सकती थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई.
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि घटना के बाद यह सवाल भी उठना है कि आखिरकार इतना भारी भारकंप बिजली का पोल गिरा कैसे.
INPUT: BHUPESH PRATAP