फ्लाइट है तो ध्यान दें... दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, तेज हवा के चलते उड़ानें हो सकती हैं प्रभावित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2721457

फ्लाइट है तो ध्यान दें... दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, तेज हवा के चलते उड़ानें हो सकती हैं प्रभावित

Delhi Airport Advisory: अगर आपकी फ्लाइट दोपहर 12:30 से शाम 4:30 के बीच है, तो समय रहते जानकारी ले लें और फ्लाइट अपडेट्स पर नजर रखें. मौसम का मिजाज बिगड़ने से यात्रा में थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन सतर्कता से इसे टाला जा सकता है.

 

फ्लाइट है तो ध्यान दें... दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, तेज हवा के चलते उड़ानें हो सकती हैं प्रभावित
फ्लाइट है तो ध्यान दें... दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, तेज हवा के चलते उड़ानें हो सकती हैं प्रभावित

IGI Airport Warning: अगर आप आज दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले हैं या किसी की फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने मौसम से जुड़ी एक अहम एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज को दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. ऐसे में फ्लाइट के समय पर संचालन पर असर पड़ सकता है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति जानने के लिए एयरलाइन या एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट से संपर्क बनाए रखें. खासकर इस समय के आसपास जिन यात्रियों की फ्लाइट है, उन्हें थोड़ा पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि कोई परेशानी न हो. अधिकारियों के मुताबिक यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. तेज हवाएं रनवे पर विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे फ्लाइट्स में देरी या बदलाव संभव है.

दिल्ली एनसीआर में इन दिनों मौसम बार-बार करवट ले रहा है. कभी अचानक तेज धूप, तो कभी बादल और तेज हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है. ऐसे मौसम में विमान संचालन पर असर पड़ना स्वाभाविक है. इससे पहले भी कुछ दिनों में खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स को डायवर्ट या रद्द करना पड़ा था. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे बिना पक्की जानकारी के एयरपोर्ट पर न पहुंचे और यात्रा से पहले अपनी एयरलाइन से संपर्क जरूर करें. इसके अलावा एयरपोर्ट प्रशासन लगातार मौसम विभाग के संपर्क में है और स्थिति के अनुसार जरूरी कदम उठा रहा है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर रोजाना हजारों यात्री देश-विदेश से आते-जाते हैं. ऐसे में किसी भी छोटे मौसम बदलाव का असर व्यापक रूप से देखा जा सकता है. यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह एडवाइजरी जारी की गई है.

इनपुट - अम्बरीश पांडेय

ये भी पढ़िए- Delhi News: बस्ते का बोझ बना बच्चों की सेहत पर खतरा, स्कूल प्रशासन बेफिक्र

;