नई सरकार के फैसलों की पहली परीक्षा! कैग रिपोर्ट से होगा खुलासा, पिछली सरकार के कामकाज पर उठेंगे सवाल?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2657162

नई सरकार के फैसलों की पहली परीक्षा! कैग रिपोर्ट से होगा खुलासा, पिछली सरकार के कामकाज पर उठेंगे सवाल?

Delhi Assembly Session : सत्र के पहले दिन नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. विधानसभा की कार्यवाही को ठीक से चलाने के लिए गांधी नगर के विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है.

 

नई सरकार के फैसलों की पहली परीक्षा! कैग रिपोर्ट से होगा खुलासा, पिछली सरकार के कामकाज पर उठेंगे सवाल?
नई सरकार के फैसलों की पहली परीक्षा! कैग रिपोर्ट से होगा खुलासा, पिछली सरकार के कामकाज पर उठेंगे सवाल?

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसमें नई सरकार की नीतियों और योजनाओं पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी. इस सत्र में नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा और 14 कैग (CAG) रिपोर्ट सदन में पेश की जाएंगी. इस सत्र को लेकर भाजपा और अन्य दलों की तैयारियां जोरों पर हैं.

पहले दिन विधायकों की शपथ और अध्यक्ष का चुनाव
सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. विधानसभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए गांधी नगर से विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के निर्देश पर हुई है.

25 फरवरी को एलजी का अभिभाषण और कैग रिपोर्ट पेश होगी
सत्र के दूसरे दिन, यानी 25 फरवरी को उपराज्यपाल (LG) का अभिभाषण होगा. यह अभिभाषण नई सरकार की प्राथमिकताओं और आगामी योजनाओं को प्रस्तुत करेगा. इसके तुरंत बाद 14 कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएंगी, जिसमें दिल्ली सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी.

किन मामलों पर होगी चर्चा?
कैग रिपोर्ट में खासतौर पर आबकारी नीति, सरकारी स्कूलों के हालात, सड़क निर्माण परियोजनाओं और अन्य विकास कार्यों से जुड़े मामलों पर चर्चा की जाएगी. यह रिपोर्ट दिल्ली सरकार के पिछले कार्यकाल में किए गए फैसलों और उनके प्रभाव का आकलन करेगी.

भाजपा विधायक दल की बैठक और रणनीति
विधानसभा सत्र से पहले, भाजपा ने 24 फरवरी को अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उनके मंत्रीमंडल के सदस्य और भाजपा के सभी विधायक शामिल होंगे. इसमें सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों और कैग रिपोर्ट पर पार्टी के रुख पर चर्चा होगी.

आखिरी दिन उपाध्यक्ष का चुनाव और धन्यवाद प्रस्ताव
तीन दिवसीय विधानसभा सत्र के अंतिम दिन एलजी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इसके अलावा विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव भी होगा. इस पद के लिए भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने नामांकन दाखिल किया है.

क्या होगा सत्र का असर?
इस विधानसभा सत्र में नई सरकार की नीतियों का खाका तैयार होगा. साथ ही, कैग रिपोर्ट के जरिए पिछली सरकार की नीतियों और फैसलों पर मंथन किया जाएगा. जनता की नजर इस बात पर होगी कि नई सरकार किन प्राथमिकताओं के साथ आगे बढ़ती है और क्या बदलाव लाती है.

ये भी पढ़िए- दिल्ली NCR वालों के लिए नया घर पाने का सुनहरा मौका, पहले चरण का काम हुआ तेज

;