Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में 27 फरवरी को सदन के उपाध्यक्ष का होगा चुनाव, CM रखेंगी मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2661635

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में 27 फरवरी को सदन के उपाध्यक्ष का होगा चुनाव, CM रखेंगी मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव

Delhi News: गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में उपाध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं सीएम रेखा गुप्ता ने मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव सदन में रखने का निर्णय लिया है.

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में 27 फरवरी को सदन के उपाध्यक्ष का होगा चुनाव, CM रखेंगी मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को उपाध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव सदन में रखने का निर्णय लिया है. इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. इसके अलावा, सदन में शराब नीति पर कैग (कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल) द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर भी चर्चा की जाएगी. यह रिपोर्ट दिल्ली की शराब नीति के क्रियान्वयन और उससे जुड़े पहलुओं पर आधारित है.

सदन का दिन होगा अहम
इस रिपोर्ट पर बहस के दौरान सदस्यों द्वारा शराब नीति की पारदर्शिता, इसके कार्यान्वयन में किसी भी तरह की अनियमितता, और नीतिगत निर्णयों की समीक्षा की जाएगी। शराब नीति को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं, जिनका जवाब सरकार को देना होगा. सदन की कार्यवाही में यह महत्वपूर्ण दिन रहेगा क्योंकि उपाध्यक्ष का चुनाव और शराब नीति पर चर्चा, दोनों ही दिल्ली सरकार के लिए अहम माने जा रहे हैं.

दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने पहले ही उपाध्यक्ष पद की संभावना पर अपने 25 वर्षों के अनुभव का उपयोग करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वह पार्टी की अपेक्षाओं के अनुसार सदन का संचालन करेंगे. बिष्ट ने दिल्ली की महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से भाजपा की सरकार बनी है. उनका मानना है कि यह विधानसभा सत्र दिल्ली के लिए सबसे अच्छा होगा. उनका अनुभव और पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सदन की कार्यवाही को सुचारू बनाने में मदद करेगी.

 

;