Delhi News: 500 किलोवाट की सौर ऊर्जा प्रणाली लगाई जाएगी, जो अगले 60 दिनों में पूरी हो जाएगी. इस पहल से हर महीने करीब 15 लाख रुपये की बिजली की बचत होगी और सरकार का बिजली खर्च भी कम होगा.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली विधानसभा अब पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलेगी, जिससे यह भारत की पहली ऐसी विधानसभा बनेगी जो 100% सौर ऊर्जा पर काम करेगी. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस योजना को लेकर बुधवार को अपने कार्यालय में एक बैठक की. इस बैठक में पीडब्ल्यूडी और विधानसभा के अधिकारी शामिल हुए और योजना को अंतिम रूप दिया गया. विधानसभा की छतों का ड्रोन से निरीक्षण भी किया गया, जिससे कि सोलर पैनल लगाने के लिए सही जगहों का पता लगाया जा सके.
इस योजना के तहत 500 किलोवाट की सौर ऊर्जा प्रणाली लगाई जाएगी, जो अगले 60 दिनों में पूरी हो जाएगी. इस पहल से हर महीने करीब 15 लाख रुपये की बिजली की बचत होगी और सरकार का बिजली खर्च भी कम होगा.
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, सौर ऊर्जा से हम आत्मनिर्भर विधानसभा की ओर बढ़ रहे हैं. यह दिल्ली विधानसभा को देशभर में एक नई पहचान दिलाएगा. हम स्वच्छ और हरित ऊर्जा के उपयोग से देश की बाकी विधानसभाओं के लिए भी मिसाल पेश करेंगे.
इस परियोजना का उद्देश्य:
- पुराने 200 किलोवाट सौर रूफटॉप सिस्टम को हटाना.
-एलओए (LOA) की तारीख से 60 दिनों के भीतर 500 किलोवाट का नया सौर रूफटॉप सिस्टम स्थापित करना.
- हर महीने 15 लाख रुपये की बिजली बिल की बचत.
- लोगों में हरित ऊर्जा लक्ष्यों और शून्य बिजली बिल के प्रति जागरूकता फैलाना.
- शासन में स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना.
- कार्बन उत्सर्जन और सार्वजनिक ऊर्जा की खपत को कम करना.
ये भी पढ़ें: Delhi के RML अस्पताल में हीट स्ट्रोक यूनिट तैयार, जानें इससे बचने का घरेलू इलाज
विजेंद्र गुप्ता ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा है. दिल्ली विधानसभा भी सौर ऊर्जा के उपयोग से ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परियोजना पर तुरंत काम शुरू किया जाए और इसका टेंडर अगले हफ्ते तक जारी कर दिया जाए. इस साल का मानसून सत्र पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलेगा, जिससे देश में ऊर्जा बचत और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा. यह पहल जनता को भी हरित ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित करेगी.
Input: Abhishek Malviy