Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को यमुना जल मुद्दे को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. आतिशी ने चुनाव आयुक्त को यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने को लेकर सीएम आतिशी ने पत्र लिखा थी. आतिशी ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि इस मामले में तुरंत दखल दिया जाए. हरियाणा से यमुना में शुद्ध और अतिरिक्त पानी छोड़ा जाए, जिससे अमोनिया का स्तर कम हो सके.
दिल्ली के लोगों के हित में होगा फैसला
वहीं चुनाव आयुक्त से मिलने के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पानी के मुद्दे पर चर्चा की. हमने चुनाव आयोग को बताया कि कैसे हरियाणा से यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर जहरीले स्तर तक पहुंच गया है. अगर हमें ऐसा दूषित पानी मिलता रहा, तो बहुत कुछ होगा. हमारे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स को जबरन बंद कर दिया जाएगा और दिल्ली के 30% हिस्से को पानी नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि पानी मुख्य मुद्दा है, दिल्ली के लोगों के हित में जो भी डिसीजन होगा, वह लिया जाएगा.
दोनों सरकारों की संयुक्त टीम बनाने का दिया सुझाव
वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के बयान पर आतिशी ने कहा कि उन्होंने खुद अपने झूठ का पर्दाफाश किया है. यह कोई राय का विषय नहीं है. यह एक तथ्यात्मक बयान है. यहां तक कि डीजेबी सीईओ द्वारा लिखे गए पत्र में भी कहा गया है कि दिल्ली के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स 1-2 पीपीएम तक अमोनिया का उपचार कर सकते हैं. मैंने चुनाव आयोग को यह सुझाव दिया है कि दोनों सरकारों के संबंधित अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाई जाए.