Delhi Kalka ji Mandir: नवरात्र से पहले दिल्ली के प्रसिद्ध कल्काजी मंदिर मैं तैयारी पूरी कर ली गई है. मंदिर को फूलों से सजाया गया है. साथ ही दिल्ली पुलिस के जवान के साथ अर्ध सैनिक बैलों की भी तैनाती कि जा रही है.
Trending Photos
Kalka Mandir News: नवरात्र से पहले दिल्ली के प्रसिद्ध कल्काजी मंदिर मैं तैयारी पूरी कर ली गई है. मंदिर के चारों तरफ लोगों की सुरक्षा को देखते हुए CCTV कैमरे लगा दिए गए हैं. वहीं भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए कालकाजी मंदिर में पुलिस चौकी का भी निर्माण हुआ है. मंदिर को फूलों से सजाया गया है. साथ ही दिल्ली पुलिस के जवान के साथ अर्ध सैनिक बैलों की भी तैनाती कि जा रही है. नवरात्र के अवसर पर कल्काजी मंदिर में महासत्ता चंडी पाठ का भी आजोयन किया जा रहा है.
मंदिर में की गईं ये तैयारियां
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत रविवार से हो रही है, जिसको देखते हुए दिल्ली के प्रसिद्ध कल्काजी मंदिर में भव्य तैयारिया भक्तों के लिए की गई है, क्योंकि चैत्र नवरात्र पर कालकाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ माता कालका के दर्शन करने के लिए पहुंचती है. लोगों की भीड़ को देखते हुए मंदिर में दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. साथ ही पुलिस चौकी का भी निर्माण कराया गया है. वहीं मंदिर के चारों तरफ CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिससे भक्तों पर नजर रखी जाएगी. मंदिर में आने के लिए 2 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जो पहले द्वारा कमल मंदिर के तरफ से होगा तो वहीं दूसरा द्वार राम प्याऊ की तरफ से होगा. वहीं निकासी के लिए भी दो द्वारा बनाए गए हैं जो एक मोदी मिल के तरफ से होगा निकलेगा. तो वहीं दूसरा महंत परिसर के तरफ से होगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच दो मुठभेड़, कॉन्स्टेबल घायल, तीन गिरफ्तार
VIP पास की भी है सुविधा
इसके साथ ही VIP लोगों के लिए VIP पास बनाए गए हैं, जिसके लिए एक VIP द्वार का भी निर्माण कराया गया है. वहीं इस दौरान महा सत चंडी यज्ञ का भी मंदिर परिसर में आयोजन किया गया है, जहां वैदिक मित्रों के साथ वैदिक पुरोहित इस यज्ञ को संपन्न करेंगे. इस दौरान मंदिर में कालका माता के दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने बताया कि हर साल नवरात्र पर कालकाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन मंदिर में प्रशासन के द्वारा अच्छी व्यवस्था होने की वजह से भक्ति माता कालका के दर्शन अच्छे से कर लेते हैं उन्हें दर्शन करने में कोई समस्याएं नहीं आती.
Input- HARI KISHOR SAH