Delhi News: इंद्रलोक के स्कूल में डूबकर सिक्योरिटी गार्ड की मौत, पानी की टंकी से मिला शव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2845255

Delhi News: इंद्रलोक के स्कूल में डूबकर सिक्योरिटी गार्ड की मौत, पानी की टंकी से मिला शव

Delhi Accident News: इंद्रलोक स्थित राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में हुए हादसे के समय का सीसीटीवी फुटज भी सामने आया है. जिसमें गार्ड सीढ़ी लगाकर टंकी पर चढ़ते दिखा है. हादसे का पता तब चला, जब दूसरी शिफ्ट का गार्ड आया.

Delhi News: इंद्रलोक के स्कूल में डूबकर सिक्योरिटी गार्ड की मौत, पानी की टंकी से मिला शव
Delhi News: इंद्रलोक के स्कूल में डूबकर सिक्योरिटी गार्ड की मौत, पानी की टंकी से मिला शव

Delhi News: इंद्रलोक में गुरुवार रात एक हादसे में 50 वर्षीय सुरक्षा गार्ड की जान चली गई. राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में रखी पानी की टंकी में डूबने से उसकी मौत हो गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें वह पानी की टंकी पर लकड़ी की सीढ़ी लगाकर चढ़ते दिखा. 

शास्त्री नगर निवासी धर्मेंद्र इंद्रलोक स्थित राजकीय सर्वोदय विद्यालय में शाम की शिफ्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था. बताया गया कि वह रात को रोज की तरह टंकी में वाटर लेवल चेक करने के लिए सीढ़ी लगाकार चढ़ा था. धर्मेंद्र ने टंकी में झांककर पानी देखने का प्रयास किया, लेकिन बैलेंस बिगड़ने पर टंकी में जा गिरा. पानी की टंकी गहरी होने के कारण धर्मेंद्र की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई. हादसे का पता तब चला जब दूसरी शिफ्ट का गार्ड अपनी ड्यूटी पर पहुंचा. स्कूल गेट बंद देखकर उसने धर्मेंद्र के फोन पर संपर्क किया लेकिन कॉल न लगने पर उसने स्कूल प्रशासन और उसके परिवार को सूचना दी. 

मौके पर पहुंचे परिजनों और स्कूल स्टाफ ने जब स्कूल परिसर में तलाश शुरू की, तब टंकी पर सीढ़ी लगी मिली. जब लोगों ने टंकी में झांककर देखा तो धर्मेंद्र मिला. उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर दीपचंद बंधु अस्पताल भेजा. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर यह एक दुर्घटनावश मौत का मामला लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

ये भी पढ़ें: कॉल पर पुलिस पहुंच पाती इससे पहले हमलावरों ने पिस्टल छीनकर सरपंच का भेजा उड़ाया

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

;