Delhi News: एलजी आवास के पास 15 फीट ऊंची दीवार गिरने से दो लोगों की मौत, अवैध निर्माण को रोकने की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2860020

Delhi News: एलजी आवास के पास 15 फीट ऊंची दीवार गिरने से दो लोगों की मौत, अवैध निर्माण को रोकने की मांग

Delhi Accident: दिल्ली में मंगलवार को भारी बारिश के बीच दीवार गिरने से चार लोग मलबे में दब गए. हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि दो लोगों का इलाज जारी है. एलजी आवास के पास जलभराव से ट्रैफिक स्लो रहा. 

दिल्ली में भारी बारिश के बाद सिविल लाइन्स इलाके में भरा पानी.
दिल्ली में भारी बारिश के बाद सिविल लाइन्स इलाके में भरा पानी.

Delhi News: सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार सुबह भारी बारिश के बीच एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. बारिश के कारण सहगल कॉलोनी में स्थित करीब 15 फीट ऊंची दीवार अचानक ढह गई, जिसके मलबे की चपेट में चार लोग आ गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा को मंगलवार सुबह 9:40 बजे निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. 

जानकारी के मुताबिक कुछ प्राइवेट बिल्डर अवैध निर्माण कर रहे थे. उन्होंने एक दीवार बनाई थी, जिसका भार कॉलोनी की दीवार पर आ गया और वह बारिश के कारण गिर गई. सहगल कॉलोनी दिल्ली के उपराज्यपाल के आवास से महज 50 मीटर की दूरी पर है. इसके बावजूद अवैध निर्माण  कार्य कराया जा रहा था.

सिर्फ दावों से नहीं रुकती 'बाढ़', दिल्ली के कोने-कोने में जलभराव और जाम से लोग परेशान

कॉलोनी में रहने वाले दीपक खन्ना ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. स्थानीय निवासियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. मंगलवार को बारिश के बाद सिविल लाइन्स में बेला रोड पर 4 फीट तक पानी भर गया.

इधर नोएडा और दिल्ली को लिंक करने वाले कालिंदी कुंज बॉर्डर का सबसे ज्यादा बुरा हाल रहा. दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं. प्रमुख चौराहों, फ्लाईओवर और मार्गों पर ट्रैफिक रेंगता नजर आया. नोएडा सेक्टर-18, सेक्टर-62, डीएनडी फ्लाईओवर और महामाया फ्लाईओवर जैसे व्यस्त इलाकों में वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहे. 

 

 

TAGS

;