Delhi Police: दिल्ली के बारा हिंदू राव इलाके में पुलिस ने गश्त के दौरान दो शातिर वाहन चोर और झपटमारों को चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा. इनके पास से चार मोबाइल फोन भी मिले. ये आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए सुबह के समय वारदात को अंजाम देते थे.
Trending Photos
Delhi: उत्तरी जिले की बारा हिंदू राव थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो शातिर वाहन चोर और झपटमारों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी चोरी की स्कूटी पर सवार होकर इलाके में घूम रहे थे. पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस की टीम जब इलाके में गश्त कर रही थी, तभी उन्होंने एक संदिग्ध स्कूटी को रोका. जब कागजों की जांच की गई तो पता चला कि स्कूटी चोरी की है. दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने दो मामलों में वाहन चोरी और झपटमारी की वारदात को कबूल कर लिया.
नशे की लत के लिए करते थे वारदातें
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्हें नशे की लत है और उसका खर्च चलाने के लिए वे वारदातों को अंजाम देते हैं. ये लोग खासकर सुबह के समय ऐसे राहगीरों को निशाना बनाते थे जो अकेले हों या फोन पर बात करते हुए लापरवाही से चल रहे हों. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक नई मॉडल की चोरी की स्कूटी बरामद की है. साथ ही चार महंगे स्मार्टफोन भी उनके पास से जब्त किए गए हैं, जिन्हें उन्होंने अलग-अलग झपटमारी की घटनाओं में लूटा था.
दो मामले सुलझे
इस गिरफ्तारी से पुलिस ने दो पुराने मामलों को सुलझाने में सफलता पाई है. एक मामला वाहन चोरी से जुड़ा था, जबकि दूसरा झपटमारी से संबंधित था. पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने पहले कितनी और वारदातें की हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लगातार गश्त और सतर्कता के चलते ऐसे अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बारा हिंदू राव थाना पुलिस की इस कार्रवाई को पुलिस मुख्यालय ने भी सराहा है. इस गिरफ्तारी से न केवल इलाके में लोगों का भरोसा बढ़ा है, बल्कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह भी साबित हुआ है कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार सक्रिय है.
इनपुट- नसीम अहमद
ये भी पढ़िए- Shiv Temples: गुरुग्राम के इस प्राचीन शिव मंदि में सभी इच्छाएं होती है पूर्ण