Delhi News: सड़क किनारे बैठे मैकेनिकों को कार ने कुचला, 1 की मौत, दूसरा गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2844541

Delhi News: सड़क किनारे बैठे मैकेनिकों को कार ने कुचला, 1 की मौत, दूसरा गंभीर घायल

Delhi Road Accident: दिल्ली के आरके पुरम में एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी व्यकति गंभीर रूप से घायल है. बता दें कि मृतक की पहचान संजय वर्मा के रूप में हुई है. यह  टाटा मोटर्स सर्विस सेंटर में मैकेनिक के रूप में काम करते थे.

Delhi News:  सड़क किनारे बैठे मैकेनिकों को कार ने कुचला, 1 की मौत, दूसरा गंभीर घायल

Delhi News: दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के आरके पुरम सेक्टर 12 में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जसमें एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.  घटना उस समय हुई जब दोनों व्यक्ति सड़क किनारे बैठकर आराम कर रहे थे. मृतक की पहचान संजय वर्मा के रूप में हुई है. संजय कापसहेड़ा स्थित टाटा मोटर्स सर्विस सेंटर में मैकेनिक के रूप में काम करते थे. वहीं घायल व्यक्ति तेजपाल सिंह भी उसी कंपनी में मैकेनिक हैं.

सड़क किनारे ले रहे थे आराम
टाटा मोटर्स के कर्मचारी मनोरंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि संजय और तेजपाल कंपनी की ओर से एक ग्राहक की कार को ठीक करने के लिए सेक्टर 12 पहुंचे थे. मरम्मत का काम पूरा करने के बाद दोनों कुछ देर के लिए सड़क किनारे बैठकर आराम कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने दोनों को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में संजय वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तेजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त से पहले मिलेगा दिल्लीवासियों को तोहफा, DDA ला रहा प्रीमियम हाउसिंग स्कीम

पब्लिक ने पकड़ा आरोपी को 
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरके पुरम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार चालक से पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार ड्राइविंग को हादसे का कारण बताया जा रहा है. संजय वर्मा की मौत की खबर मिलते ही परिवार में रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

Input- Sharad Bhardwaj

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;