Delhi News: पॉश एरिया में बड़ा हादसा टला, सफदरजंग एन्क्लेव में गिरा 100 फीट ऊंचा मोबाइल टावर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2801555

Delhi News: पॉश एरिया में बड़ा हादसा टला, सफदरजंग एन्क्लेव में गिरा 100 फीट ऊंचा मोबाइल टावर

Delhi Rain: दिल्ली में मौसम ने करवट ले ली है. राजधानी की कुछ जगहों पर   हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी भी आई. वहीं यहां के पॉश इलाके में  100 फीट लंबा मोबाइल टावर भी गिर गया.

Delhi News: पॉश एरिया में बड़ा हादसा टला, सफदरजंग एन्क्लेव में गिरा 100 फीट ऊंचा मोबाइल टावर

Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अच्छा हो गया है. राजधानी में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी भी आई. वहीं दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक सफदरजंग एन्क्लेव में कुछ पेड़ टूटकर गिर गए और यहां लगा एक 100 फीट लंबा मोबाइल टावर भी गिर गया. सफदरजंग एन्क्लेव के बी-2 ब्लॉक में 10-15 दिन पहले ही यह 100 फीट लंबा मोबाइल टावर लगाया गया था, लेकिन यह पहली आंधी में यह पूरी तरह धराशायी हो गया. इसमें गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई था नहीं. 

बिजली की तारें और टावर गिरा
हालांकि, घटना के बाद से वहां के लोगों में डर सा बैठ गया है. उनका कहना है कि आंधी के बाद जब टावर गिरा तो बहुत तेज आवाज आई. अगर यह पोल दिन के समय गिरा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. यहां से हजारों गाड़ियां रोजा गुजरती हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना उनकी परमिशन के यह टावर लगाया गया था, जिसका सभी ने विरोध किया था. शुरुआत में बताया गया था कि स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है, लेकिन बाद में यहां मोबाइल टावर स्थापित कर दिया गया. टावर गिरने से इलाके में कई पेड़ और बिजली की तारें  पूरी तरह से टूट गई हैं. 

ये भी पढ़ें- सुशांत लोक-3 में DTPE की बड़ी कार्रवाई, 250 मकानों को थमाया नोटिस

लोगों की परमिशन के बिना लगाया गया टावर
वहां के स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि सुबह 9 बजे तक भी कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, न ही टावर को हटाने की कोई कोशिश की गई.
मोबाइल टावर गिरने के बाद मालवीय नगर से AAP के पूर्व विधायक सोमनाथ भारती मौके पर पहुंचे और लोगों से मुलाकात की. उन्होंने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में सभी विभाग भाजपा के अधीन हैं, फिर भी ऐसे हादसे हो रहे हैं. सोमनाथ भारती ने कहा कि स्थानीय लोगों की आपत्ति के बावजूद यह टावर लगाया गया, जो लापरवाही का बड़ा उदाहरण है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;