Delhi Fire: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी संजय लेक मेट्रो स्टेशन पर आज आग लगने की घटना हुई है. पिंक लाइन की शिव विहार और मजलिस पार्क के बीच सेवाएं फिलहाल देरी से चल रही हैं.
Trending Photos
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन की शिव विहार और मजलिस पार्क के बीच सेवाएं फिलहाल देरी से चल रही हैं, क्योंकि पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी संजय लेक मेट्रो स्टेशन पर आज आग लगने की घटना हुई है. हालांकि, अन्य लाइनों पर सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर इस घटनाक्रम की जानकारी दी.
Pink Line Update
Delay in services between Majlis Park and Shiv Vihar.
Normal service on all other lines.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) June 9, 2025
ये भी पढ़ें: मॉडल रोड से जुड़ेगा नोएडा-दिल्ली, 40 करोड़ की लागत से चमकेगा 2.5 KM लंबा मार्ग
DMRC ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
डीएमआरसी ने अपने एक्स' पोस्ट में कहा कि पिंक लाइन अपडेट: मजलिस पार्क और शिव विहार के बीच सेवाओं में देरी. अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा. डीएमआरसी ने अभी तक कोई और जानकारी नहीं दी है. इससे पहले, दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक बयान के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में त्रिलोकपुरी संजय झील मेट्रो स्टेशन ( पिंक लाइन ) के सिग्नलिंग रूम में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है.
फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.डीएफएस ने अपने बयान में कहा कि त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन के सिग्नलिंग रूम में आग लग गई, चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, आग बुझाने का काम जारी है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.