Greater Noida News: दनकौर में शख्स बना रातों रातों अरबपति, इलाके में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2868394

Greater Noida News: दनकौर में शख्स बना रातों रातों अरबपति, इलाके में मचा हड़कंप

Greater Noida News: दनकौर के ऊंची दनकौर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब खबर आई कि एक युवक के बैंक खाते में अचानक 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये आ गए. यह जानकारी मिलने के बाद, दीपू तुरंत संबंधित बैंक पहुंचा, जहां उसे बताया गया कि उसका खाता फ्रीज कर दिया गया है.

Greater Noida News: दनकौर में शख्स बना रातों रातों अरबपति, इलाके में मचा हड़कंप

Greater Noida News: दनकौर में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. ऊंची दनकौर के एक युवक के खाते में अचानक इतने अरबों रुपये आ गए. युवक ने तुरंत पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश की. लेकिन पैसे नहीं निकले तो उसने एटीएम से भी पैसे निकालने की कोशिश की. फिर जब बैंक गया तो पता चला कि तकनीकी खराबी के कारण बैलेंस दिखा रहा था.

दिलीप उर्फ दीपू ने बताया कि वह अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज कर रहा था, इसी दौरान उसने अपना बैलेंस चेक किया तो वह दंग रह गया. उसके खाते में इतनी बड़ी राशि दिख रही थी कि वह उसे ठीक से पढ़ भी नहीं पाया. इसके बाद उसने यह जानकारी अपने दोस्तों को दिखाई, जो खुद भी हैरान रह गए. दीपू ने उस राशि को अपने दोस्तों को ट्रांसफर करने की कोशिश की, लेकिन ट्रांसफर नहीं हो पाया. फिर वे लोग एटीएम गए, पर वहां से भी पैसे नहीं निकला, इसके बाद उन्होंने बैंक से संपर्क किया, जहां बताया गया कि खाता फ्रीज हो चुका है.

तकनीकी गड़बड़ी से ऐप में दिखी इतनी बड़ी रकम
इस चौंकाने वाली घटना की जानकारी मिलने पर दनकौर पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पता चला कि यह राशि केवल 'NAVI UPI App' पर ही दिखाई दे रही थी, जो कि एक तकनीकी गड़बड़ी (टेक्निकल ग्लिच) का परिणाम थी. पुलिस ने बताया कि किसी बग के कारण ऐप में यह भारी-भरकम राशि दर्शाई गई थी.

स्टेटमेंट की जांच में बैलेंस शून्य
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जब युवक ने 'PhonePe' ऐप पर लॉगिन किया, तो उसका बैलेंस शून्य (0) दिखाई दे रहा था. इसके अलावा, बैंक स्टेटमेंट की जांच भी ईमेल के माध्यम से की गई, जिसमें भी बैलेंस शून्य ही निकला .इससे यह स्पष्ट हो गया कि खाते में वास्तव में कोई राशि नहीं आई थी, और यह केवल एक ऐप की तकनीकी त्रुटि थी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला साइबर सुरक्षा से भी जुड़ा हो सकता है और वे अन्य सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच कर रहे हैं. फिलहाल यह स्पष्ट हो गया है कि यह एक तकनीकी गड़बड़ी थी, जिसने कुछ समय के लिए लोगों को भ्रमित कर दिया था.

ये भी पढें- सुल्तानपुर गांव की स्वच्छता देखने आते हैं देश-विदेश से लोग, PM मोदी करेंगे सम्मानित

हालांकि सुबह जब दीपू के खाते में अरबों रुपये आने की खबर फैली, तो इलाके में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया और दीपू के घर पर लोगों की भीड़ लग गई. बैंक अधिकारी भी उसके घर पहुंचे और उन्होंने उससे जानकारी लेकर विवरण नोट किए. दिलीप उर्फ दीपू अपनी नानी माया के साथ रहता है. उसके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है.

इनपुट- भूपेश प्रताप

TAGS

;