Delhi News: दिल्ली विधानसभा में बदलाव की लहर, अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गठित की 11 नई समितियां
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2825751

Delhi News: दिल्ली विधानसभा में बदलाव की लहर, अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गठित की 11 नई समितियां

Vijender Gupta: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने वर्ष 2025–26 के लिए 11 नई विभागीय संबंधी समितियों के गठन की घोषणा कर दी है. बाकी 6 और समितियों के गठन की घोषणा शीघ्र की जाएगी.

Delhi News: दिल्ली विधानसभा में बदलाव की लहर, अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गठित की 11 नई समितियां

Delhi News: दिल्ली विधानसभा के माननीय अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने वर्ष 2025–26 के लिए 11 नई विभागीय संबंधी समितियों के गठन की घोषणा की है. इन समितियों में महिला एवं बाल कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण, अधिकार विशेषाधिकार समिति, छात्र एवं युवा कल्याण और अनधिकृत कॉलोनियों से संबंधित विषयों पर समिति प्रमुख रूप से शामिल हैं. मालूम हो कि इससे पहले से गठित 18 समितियों को मिलाकर कुल समितियों की संख्या अब 29 हो गई है. गुप्ता ने बताया कि समितियों का गठन चरणबद्ध ढंग से किया गया पहले चरण में 11 समितियां, फिर दूसरे में 7, और अब तीसरे चरण में ये 11 समितियां गठित की गई हैं. बाकी 6 और समितियों के गठन की घोषणा शीघ्र की जाएगी.

विधान प्रक्रिया को और सशक्त बनाएंगी
समितियों के गठन की घोषणा करते हुए माननीय अध्यक्ष ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को समितियों में यथोचित प्रतिनिधित्व देकर सहभागी एवं समावेशी लोकतंत्र के सिद्धांतों को सुदृढ़ किया गया है. मुझे विश्वास है कि ये समितियां दिल्लीवासियों के हित में ठोस एवं सकारात्मक कार्य करने के साथ –साथ  विधान प्रक्रिया को और सशक्त बनाएंगी.

वर्ष 2025–26 के लिए गठित 11 समितियां इस प्रकार हैं:

1. प्रतिनिधि विधान समिति 
अध्यक्ष: संजीव झा
सदस्य: डॉ. अनिल गोयल, चंदन कुमार चौधरी, इमरान हुसैन, करतार सिंह तंवर, राज कुमार भाटिया, सतीश उपाध्याय, तिलक राम गुप्ता और विशेष रवि.

2. विशेषाधिकार समिति
अध्यक्ष:  प्रद्युम्न सिंह राजपूत
सदस्य:अभय कुमार वर्मा, अजय कुमार महावर, नीरज बसोया, राम सिंह नेताजी, रवि कांत, सतीश उपाध्याय, सुरेन्द्र कुमार और सूर्य प्रकाश खत्री.

3. अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण समिति
अध्यक्ष: कैलाश गंगवाल
सदस्य: चंदन कुमार चौधरी, हरीश खुराना, प्रेम चौहान, राज करण खत्री, राज कुमार चौहान, रवि कांत, सुरेन्द्र कुमार और वीर सिंह धींगान.

4. पटल पर प्रस्तुत पत्रों की समिति 
अध्यक्ष: गोपाल राय
सदस्य: अनिल झा, कैलाश गहलोत, कैलाश गंगवाल, कुलदीप सोलंकी, पवन शर्मा, श्याम शर्मा, तरविंदर सिंह मरवाह और वीर सिंह धींगान.

5. महिला एवं बाल कल्याण समिति
अध्यक्ष: पूनम शर्मा
सदस्य: आहिर दीपक चौधरी, डॉ. अनिल गोयल, आतिशी, गजेन्दर डरल, नीलम पहलवान, रवेश रत्न, सहीराम और शिखा रॉय.

6. छात्र एवं युवा कल्याण समिति
अध्यक्ष: आहिर दीपक चौधरी
सदस्य: गजेन्दर दराल, कर्नैल सिंह, कुलदीप कुमार, कुलदीप सोलंकी, प्रवेश रत्न, रवि कांत, रविंदर सिंह नेगी एवं चौधरी जुबैर अहमद.

7. पर्यावरण समिति 
अध्यक्ष: अनिल कुमार शर्मा
सदस्य: अमानतुल्लाह खान, गजेन्दर सिंह यादव, इमरान हुसैन, जितेन्द्र महाजन, कैलाश गंगवाल, राज कुमार भाटिया, तिलक राम गुप्ता और चौधरी जुबैर अहमद.

8. आचरण समिति 
अध्यक्ष: श्याम शर्मा
सदस्य: गोपाल राय, हरीश खुराना, कैलाश गहलोत, कर्नैल सिंह, कुलदीप कुमार, पवन शर्मा, संजय गोयल और उमंग बजाज.

9. अल्पसंख्यक कल्याण समिति
अध्यक्ष: तरविंदर सिंह मरवाह
सदस्य: आले मोहम्मद इकबाल, अमानतुल्लाह खान, अरविंदर सिंह लवली, कैलाश गंगवाल, पुनरदीप सिंह साहनी, रवि कांत, रविंदर सिंह नेगी और उमंग बजाज.

10. अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति
अध्यक्ष: राज करण खत्री
सदस्य: अहिर दीपक चौधरी, चंदन कुमार चौधरी, गजेन्दर सिंह यादव, गोपाल राय, करतार सिंह तंवर, नीरज बसोया, राम सिंह नेताजी और सहीराम.

11. अनधिकृत कॉलोनियों से संबंधित विषयों पर समिति
अध्यक्ष: कुलदीप सोलंकी
सदस्य: अजय कुमार महावर, अनिल झा, चंदन कुमार चौधरी, गजेन्दर दराल, करतार सिंह तंवर, मुकेश कुमार आहलावत, राज करण खत्री और राम सिंह नेताजी.

ये भी पढ़ें- मैंगो मेला में चमकेगा भारत का स्वाद और संस्कृति, 6 जुलाई तक चलेगा आमों का उत्सव

योजनाएं ठीक से लागू हों
समितियों के महत्व को समझाते हुए गुप्ता ने कहा कि विधानसभा की बैठकें सीमित समय के लिए होती है. इसलिए सरकार के कामकाज की लगातार निगरानी के लिए समितियां बेहद जरूरी हैं. आज शासन के काम जटिल हो गए हैं, ऐसे में समितियां यह सुनिश्चित करती हैं कि सरकार जवाबदेह बनी रहे. पैसे का सही उपयोग हो और योजनाएं ठीक से लागू हों. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;