Delhi News: वोट चोरी के विरोध में इंडिया' ब्लॉक ने निकाला मार्च, राहुल गांधी समेत कई नेता हिरासत में
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2875914

Delhi News: वोट चोरी के विरोध में इंडिया' ब्लॉक ने निकाला मार्च, राहुल गांधी समेत कई नेता हिरासत में

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के नेतृत्व में सोमवार को इंडिया' ब्लॉक ने मार्च निकाला. मार्च में सभी विपक्ष के सांसद मौजूद हैं. वहीं विपक्ष धरने पर बैठ गया, जिसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी समेत कई सांसदों को हिरासत में ले लिया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार कायर है.

Delhi News: वोट चोरी  के विरोध में इंडिया' ब्लॉक ने निकाला मार्च, राहुल गांधी समेत कई नेता हिरासत में

Delhi News:  विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया और  'वोट चोरी' का आरोप लगाकर सोमवार को इंडिया' ब्लॉक ने  लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में मार्च निकाला. राहुल गांधी का ये मार्च संसद भवन से लेकर दिल्ली स्थित भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) कार्यालय तक निकाला गया. इस मार्च में प्रियंका गांधी वाड्रा, के अलावा अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन और शशि थरूर जैसे दिग्गज शामिल हुए. हालांकि दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग पहुंचने से पहल ही मार्च को रोक दिया. पुलिस अधिकारी नेताओं को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. सासंदों को रोकने के लिए  बैरिकेडिंग लगाई गई, जिसपर अखिलेश यादव चढ़ते नजर आए. इसके बाद विपक्ष के नेता धरने पर बैठ गए, जिसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत के नेताओं को हिरास में ले लिया. उन्हें बस में सवार करके भेज दिया गया. 

दोषी पर कार्रवाई करना जरूरी-अखिलेश यादव
दिल्ली पुलिस का कहना है कि मार्च को लेकर विपक्षी दलों ने औपचारिक अनुमति नहीं मांगी थी. कुछ दिन पहले ही विपक्ष ने मार्च की घोषणा की थी. मार्च में शामिल अखिलेश यादव का कहना है कि चुनाव आयोग पर कई बार प्रश्न चिन्ह लग चुके हैं. अगर किसी तरह की शिकायत है तो  चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए, खासकर वहां पर जहां वोट की चोरी हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि हम संसद में अफनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन सरकार नहीं सुनना चाहती है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई करना जरूरी है.  प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार कायर है. 

सभी विपक्ष के नेता हैं साथ 

बता दें कि मार्च में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, AAP, डीएमके समेत कई दलों के सासंद शामिल हुए हैं. अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने तख्तियां थाम रखी हैं, जिनपर एसआईआर लोकतंत्र पर हमला है और 'वोट चोरी' का लोगो लगा है. मार्च में राहुल गांधी सबसे आगे चल रहे हैं और  सभी विपक्ष के नेता उनके साथ चल रहे.

ये भी पढ़ें- साहिबाबाद डिपो में 38 ई-बसें तैयार,लेकिन चार्जिंग स्टेशन न होने से खड़ी धूल फांक रही

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;