Delhi Best Market: दिल्ली की जनपथ मार्केट लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है. यह मार्केट अपनी भीड़ और जीवंत माहौल के लिए जाना जाता है. जनपथ मार्केट में आपको हर तरह के कपड़े, एक्सेसरीज, हस्तशिल्प ज्वेलरी और स्ट्रीट फूड मिल जाएंगे. यह बाजार दिल्ली के सबसे फेमस बाजारों में से एक है.
जनपथ मार्केट दिल्ली का एक मशहूर बाजार है, जो कॉनॉट प्लेस के पास स्थित है. यह स्ट्रीट-स्टाइल फ्लैट्स, जंक ज्वेलरी, हस्तशिल्प और अन्य समानों के लिए फेमस है.
जनपथ मार्केट के पास ही तिब्बती मार्केट और गुजराती मार्केट भी है, जो अपने अनोखे सांस्कृतिक उत्पादों के लिए मशहूर हैं. इन मार्केट में सस्ते, ट्रेंडी कपड़े भी मिलते हैं.
दिल्ली की जनपथ मार्केट एक मशहूर शॉपिंग प्लेस है, जहां आपको हर रेंज खरीदारी कर सकते हैं. यह मार्केट अपने ट्रेंडी कपड़ों, आकर्षक ज्वेलरी और कई हैंडीक्राफ्ट आइटम के लिए जाना जाता है.
दिल्ली की जनपथ मार्केट रोजाना सुबह 11 से रात 9 बजे तक खुला रहता है.
दिल्ली के जनपथ मार्केट जाने के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन जनपथ मेट्रो स्टेशन (वायलेट लाइन) है. इसके साथ ही राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (ब्लू और येलो लाइन) भी एक विकल्प है, जो थोड़ा दूर है, लेकिन फिर भी पैदल चलकर पहुंचा जा सकता है.