Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2803559
photoDetails0hindi

Famous Hanuman Temple : दिल्ली-गाजियाबाद में ये हैं 5 प्राचीन हनुमान मंदिर, मंगलवार को जरूर करें दर्शन

Famous Hanuman Temple : दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कई प्रसिद्ध हनुमान मंदिर हैं, जो विशेष अवसरों जैसे हनुमान जयंती और बड़े मंगल पर भक्तों की भारी भीड़ को आकर्षित करते हैं. यहां हम दिल्ली के पांच प्रमुख हनुमान मंदिरों जहां लगती हैं भक्तों की भारी भीड़ जानें

प्राचीन हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस

1/5
प्राचीन हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस

यह मंदिर दिल्ली के सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि महाभारत काल से इस मंदिर का संबंध है. इस मंदिर मे यहां 24 घंटे 'श्रीराम, जय राम, जय जय राम' का अखंड जाप चलता रहता है. यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है.

 

झंडेवालान हनुमान मंदिर, करोल बाग

2/5
झंडेवालान हनुमान मंदिर, करोल बाग

यहां मंदिर एक सौ आठ फीट ऊंची हनुमान जी की विशाल मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है, जो दूर से ही दिखाई पडंती है. मंदिर का प्रवेश द्वार राक्षस के मुख के आकार का है, जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह मंदिर करोल बाग के पास झंडेवालान इलाके में स्थित है.

 

बालाजी धाम मंदिर, इंदिरापुरम

3/5
बालाजी धाम मंदिर, इंदिरापुरम

इंदिरापुरम, गाजियाबाद में स्थित यह मंदिर श्री सिद्ध मनोकामना हनुमान मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. स्थानीय लोग इसे इंदिरापुरम वाले हनुमान जी के नाम से पुकारते हैं. यह मंदिर शक्ति खंड-3 में स्थित है.

 

मरघट वाले हनुमान मंदिर, यमुना बाजार

4/5
मरघट वाले हनुमान मंदिर, यमुना बाजार

यह मंदिर यमुना नदी के किनारे, मरघट (श्मशान घाट) के पास स्थित है, इसलिए इसे मरघट वाले बाबा भी कहा जाता है. कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के पास स्थित यह मंदिर भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है, जहां हर मंगलवार और विशेष अवसरों पर भारी भीड़ उमड़ती है.

 

श्री बालाजी बाबोसा मंदिर, रोहिणी

5/5
श्री बालाजी बाबोसा मंदिर, रोहिणी

दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में स्थित यह मंदिर हनुमान जी के बाल स्वरूप श्री बाबोसा भगवान को समर्पित है. मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है. यह मंदिर विशेष रूप से भक्तों के बीच आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है.

;