Aadhaar Authentication for Tatkal Ticket Booking: आजकल आधार हर जगह जरूरी हो गया है. चाहे सिम कार्ड लेना हो या तत्काल ट्रेन टिकट बुक करना. फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने इसे एक मजबूत पहचान उपकरण बना दिया है.
आधार ऑथेंटिकेशन ऑनलाइन OTP के जरिए या बायोमेट्रिक जैसे फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन से किया जा सकता है. वहीं ऑफलाइन के लिए आधार QR कोड स्कैन किया जा सकता है. 1 जुलाई से IRCTC के नए नियमों के तहत तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार से वेरिफिकेशन जरूरी होगा. यह कदम धोखाधड़ी को रोकने के लिए उठाया गया है.
मोबाइल सिम लेते समय भी अब आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी हो गया है. यह प्रक्रिया तेजी से आपके दस्तावेजों की जांच कर पहचान तय करती है. कोई भी मान्यता प्राप्त एजेंसी आपके आधार नंबर और बायोमेट्रिक्स को UIDAI की यूनिट CIDR को भेजती है. वहां मिलान के बाद पुष्टि की जाती है कि आप वही हैं.
ऑथेंटिकेशन के लिए चेहरे की स्कैनिंग या उंगली की छाप (फिंगरप्रिंट) का मिलान किया जाता है. यह सुविधा बायोमेट्रिक डिवाइस से होती है. यदि आपके पास बायोमेट्रिक सुविधा नहीं है तो OTP द्वारा भी पहचान की पुष्टि हो सकती है. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है.
आधार ऑथेंटिकेशन तुरंत होता है, इसमें ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती. सिर्फ आधार नंबर से ही काम हो जाता है.
यह प्रक्रिया हर भारतीय को एक पहचान देती है. यह सिर्फ एक कार्ड नहीं, बल्कि आपके आत्मसम्मान और हक की डिजिटल पुष्टि है.