Delhi Police: उत्तर पूर्वी दिल्ली ज्योति नगर क्षेत्र में झपटमारी की एक घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे एक बदमाश को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही दूरी पर पीछा कर धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पीड़ित का मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा.
Trending Photos
Delhi Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में शुक्रवार शाम एक झपटमारी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों में से एक को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया. यह घटना उस वक्त हुई जब अशोक नगर निवासी राजू सिंह जो पेशे से मजदूर हैं. इलाके के ज्योति चाट भंडार के पास खड़े थे. अचानक पीछे से बाइक पर आए दो युवकों में से एक ने उनका इनफिनिक्स मोबाइल झपट लिया और दोनों आरोपी तेजी से भाग निकले.
हालांकि, किस्मत ने उस दिन पीड़ित का साथ दिया क्योंकि नजदीक ही पेट्रोलिंग कर रहे ज्योति नगर थाने के कांस्टेबल नवल और कांस्टेबल पुनीत तुरंत हरकत में आ गए. उन्होंने बदमाशों का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर बाइक फिसलने के कारण एक आरोपी को पकड़ लिया गया. पकड़े गए युवक की पहचान शिवम गुप्ता के रूप में हुई है, जो पहले भी कई बार चोरी और झपटमारी जैसे मामलों में पकड़ा जा चुका है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से झपटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई TVS स्टार सिटी बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर DL-5SAH-0460) बरामद की गई. वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
पीड़ित राजू सिंह के बयान पर पुलिस ने BNS की धारा 304(2), 317(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. पूछताछ के दौरान शिवम ने न सिर्फ अपना जुर्म कबूल किया बल्कि अपने साथी की पहचान भी उजागर कर दी है. पुलिस अब फरार साथी की तलाश में कई जगह दबिश दे रही है. शुरुआती जांच से ये भी सामने आया है कि शिवम गुप्ता का पुराना आपराधिक इतिहास है और वह पहले भी इस तरह की वारदातों में शामिल रह चुका है.
इनपुट- राकेश चावला
ये भी पढ़िए- Meena Bazaar : दिल्ली के ये हैं सबसे पुराना मार्केट, जानें क्या है खास