Delhi News: 200 से ज्यादा CCTV कैमरों की जांच के बाद स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2797174

Delhi News: 200 से ज्यादा CCTV कैमरों की जांच के बाद स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

South West Delhi Police: दक्षिण पश्चिम दिल्ली पुलिस ने दो कुख्यात स्नैचर सह बी.सी. और छीने गए/चोरी किए गए सामान के एक रिसीवर को एंटी-स्नैचिंग सेल और सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया.

Delhi News: 200 से ज्यादा CCTV कैमरों की जांच के बाद स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
Delhi News: 200 से ज्यादा CCTV कैमरों की जांच के बाद स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

Delhi Loot News: साउथ वेस्ट दिल्ली के इलाकों में लगातार हो रही चेन स्नैचिंग की घटनाओं से लोग दहशत में थे. खासकर महिलाएं दिन में भी बाजार जाने से डरने लगी थीं. पुलिस के लिए ये एक बड़ी चुनौती बन चुकी थी, लेकिन अंततः एंटी-स्नैचिंग सेल और सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस की संयुक्त टीम ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है.

पुलिस ने अंबेडकर नगर इलाके के दो कुख्यात स्नैचर-33 वर्षीय अनिल निवासी दक्षिणपुरी और 30 वर्षीय अरुण उर्फ तरुण निवासी मदनगीर को गिरफ्तार किया है. इनके साथ-साथ चोरी और छीने गए सामान को खरीदने वाले रिसीवर मोहम्मद इमरान (28 वर्ष) को भी पुलिस ने धर दबोचा है. ये सभी आरोपी बेहद शातिर निकले. अनिल पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और स्नैचिंग के 40 मामले दर्ज हैं. वहीं अरुण पर भी 18 संगीन मामले दर्ज हैं. ये दोनों दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के घोषित 'BC' यानी बैड कैरेक्टर हैं. इस गिरोह ने 28 मई को ग्रीन पार्क इलाके में एक 22 वर्षीय युवती से बाइक पर आकर सोने की चेन छीन ली थी. इसके अलावा इन्होंने आरके पुरम और सफदरजंग एन्क्लेव थाना क्षेत्र में भी कई ऐसी ही वारदातें की थीं. पुलिस ने घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.

पुलिस को फुटेज में आरोपी स्प्लेंडर और अपाचे बाइक पर घूमते दिखे, जो अपराध से पहले क्षेत्र में कई बार चक्कर लगाते, कपड़े बदलते थे, हेलमेट पहनते थे और जिग-जैग ड्राइव कर पहचान से बचने की कोशिश करते थे. पुलिस ने जाल बिछाकर इन्हें रंगे हाथों स्प्लेंडर बाइक सहित पकड़ लिया. इनके पास से 4 सोने की चेन और दोनों बाइकें बरामद की गई हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत की सांस ली गई है. एडिशनल डीसीपी मयंक बंसल ने बताया कि पुलिस अब इनके खिलाफ और मामलों की भी जांच कर रही है. इस गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि अपराध चाहे जितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के हाथ लंबे होते हैं.

इनपुट- शरद भारद्वाज

ये भी पढ़िए-  Quiz Q&A: दिल्ली में कुल कितने स्लम एरिया है?

;