Delhi News: सरिता विहार में ट्रक ने पैदल यात्रियों को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2850032

Delhi News: सरिता विहार में ट्रक ने पैदल यात्रियों को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक ट्रक द्वारा कई पैदल यात्रियों को टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

 Delhi News: सरिता विहार में ट्रक ने पैदल यात्रियों को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

Delhi News: दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक ट्रक द्वारा कई पैदल यात्रियों को टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय निवासियों और पीसीआर कर्मियों ने चार घायलों को अपोलो अस्पताल पहुंचाया. 

उनमें से एक, जिसकी पहचान अंबेडकर नगर के दक्षिण पुरी निवासी 36 वर्षीय सब्बीर के रूप में हुई, को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य तीन, मोहम्मद शानूर (32), सुरेश (44), और बिबती (80), गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. दिल्ली पुलिस के अनुसार , सोमवार सुबह करीब 10:15 बजे सरिता विहार थाने को ओखला टैंक बस स्टैंड के पास एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली. पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सड़क किनारे एक बुरी तरह क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और फलों के ठेलों का मलबा बिखरा हुआ पाया. दक्षिण-पूर्व जिले की क्राइम टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया और घटनास्थल का वीडियो बनाया गया. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 10:15 बजे गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक आश्रम की ओर से आया, जिसने पहले एक खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और उसके बाद कई पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ेंमिरदर्द मार्ग के दुकानदारों से मिली आतिशी,बुलडोजर से दुकानों को बचाने का दियाा भरोसा

अपराधी वाहन का चालक रुका नहीं और मौके से भागने की कोशिश की. हालांकि, अपोलो अस्पताल के पास लाल बत्ती पर सतर्क यातायात पुलिस अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।. जामिया नगर के गफ्फार मंजिल स्थित हाजी कॉलोनी निवासी मोहम्मद शानूर को सिर और कमर में चोट के साथ-साथ नाक और मुंह से खून भी आया. ओखला के संजय कॉलोनी निवासी सुरेश को कंधे में दर्द के साथ सिर और पैर में चोट आई. ओखला फेज-2 स्थित संजय कॉलोनी निवासी बिबती को भी सिर में चोट आई. प्रत्यक्षदर्शियों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और घटनास्थल के निरीक्षण के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125(ए) और 106(1) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी चालक, जिसकी पहचान बिहार के सीतामढ़ी जिले के हनुमान नगर निवासी 43 वर्षीय ब्रह्मदेव सिंह के रूप में हुई है, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही, वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

;