YEIDA Plots: जेवर एयरपोर्ट के पास मिलेगा सिर्फ 7.5 लाख में प्लॉट, जानिए पूरी योजना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2816424

YEIDA Plots: जेवर एयरपोर्ट के पास मिलेगा सिर्फ 7.5 लाख में प्लॉट, जानिए पूरी योजना

Delhi NCR Real Estate: जेवर एयरपोर्ट के पास 30 वर्ग मीटर के करीब 4,000 प्लॉट बेहद ही सस्ती कीमत मात्र 7.5 लाख रुपये में उपलब्ध कराए जाएंगे. यह योजना न केवल लोगों को सस्ता आवास देने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि विकसित होते औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय कामगारों के लिए स्थायी निवास सुनिश्चित करने का प्रयास भी है.

YEIDA Plots: जेवर एयरपोर्ट के पास मिलेगा सिर्फ 7.5 लाख में प्लॉट, जानिए पूरी योजना
YEIDA Plots: जेवर एयरपोर्ट के पास मिलेगा सिर्फ 7.5 लाख में प्लॉट, जानिए पूरी योजना

Yamuna Expressway Industrial Development Authority: अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे के पास सस्ते घर की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए एक नई प्लॉट योजना शुरू करने जा रहा है. इस योजना के तहत करीब 4,000 छोटे आवासीय प्लॉट सस्ते दामों पर उपलब्ध कराए जाएंगे. हर प्लॉट 30 वर्ग मीटर का होगा और इसकी कीमत मात्र 7.5 लाख रुपये रखी गई है.

कहां मिलेंगे ये प्लॉट
ये प्लॉट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) के पास सेक्टर 17, 18 और 20 में स्थित होंगे. यह इलाका तेजी से विकसित हो रहा है और कई घरेलू व विदेशी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं. ऐसे में वहां काम करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों के लिए सस्ते घरों की जरूरत महसूस की गई, जिसे ध्यान में रखकर यह योजना लाई जा रही है.

किन लोगों को मिलेगा लाभ
यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है और जो यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में काम करते हैं. साथ ही 29% प्लॉट उन लोगों के लिए आरक्षित होंगे जो YEIDA की परियोजनाओं में काम कर रहे हैं. 5% प्लॉट सेवानिवृत्त सैनिकों और YEIDA कर्मचारियों के लिए भी आरक्षित होंगे.

किस्तों में भुगतान की सुविधा
चयनित आवेदकों को एक बार में पूरी राशि नहीं देनी होगी. वे सात साल की आसान किस्तों में प्लॉट की कीमत चुका सकते हैं.

पहले चरण में कहां-कहां मिलेंगे प्लॉट
इस योजना के पहले चरण में कुल 4,288 प्लॉट लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं.

सेक्टर 6B में 2,335 प्लॉट

सेक्टर 2A में 881 प्लॉट

सेक्टर 20 में 548 प्लॉट

सेक्टर 17 में 524 प्लॉट

आवेदन और लकी ड्रॉ प्रक्रिया
प्राधिकरण जल्द ही योजना की आधिकारिक घोषणा करेगा, जिसमें आवेदन की तिथि और अन्य जरूरी जानकारी दी जाएगी. प्लॉटों का आवंटन लकी ड्रॉ के जरिए होगा. आवेदन करने के लिए कुल लागत का 10% एडवांस देना जरूरी होगा.

ये भी पढ़िए- तेज रफ्तार अब पड़ेगी भारी, द्वारका एक्सप्रेसवे और NH-48 पर ऑटोमैटिक चालान की तैयारी

;