Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद हिमांशु भाऊ गैंग का बदमाश को गिरफ्तार किया गिरफ्तार है. आरोपी ने हरियाणा के रोहतक में कुछ बदमाशों ने दर्जनभर राउंड फायरिंग कर एक शख्स की हत्या कर दी थी.
Trending Photos
Delhi News: राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार देर रात को मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को धर दबोचा. इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी लगी, जिससे वह घायल हो गया. बदमाश की पहचान दीपक के रूप में हुई है. जो कि हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
पुलिस की टीम पर की फायरिंग
दरअसल प्रारंभिक जांच में मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों हरियाणा के रोहतक में कुछ बदमाशों ने दर्जनभर राउंड फायरिंग कर एक शख्स की हत्या कर दी थी. हत्या की उस वारदात में कई लोग शामिल थे. वहीं दिल्ली पुलिस वारदात के बाद से ही आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी. आरोपियों की धरपकड़ के दौरान ही स्पेशल सेल की टीम को एक शख्स के रोहिणी में आने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर सेल में तैनात इंस्पेक्टर संदीप डबास की टीम ने बेगमपुर थाना अंतर्गत रोहिणी में एक जाल बिछाया. जैसे ही यह बदमाश इलाके में घुसा तो टीम ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन बदमाश भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली- NCR में दो दिन तूफान के साथ होगी बारिश, जानें 9 जून तक कैसा रहेगा मौसम
पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में भी बदमाश पर फायरिंग की, जिसमे से एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया. पुलिस टीम ने उसे तुरंत उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भेज दिया. फिलहाल पुलिस टीम अब आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. साथ ही रोहतक में हुई हत्या की वारदात को भी सुलझाने में लगी हुई है. सेल की टीम को उम्मीद है कि इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब हत्या की उस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों तक भी पुलिस जल्द ही पहुंच जाएगी और उन्हें भी सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करेगी. बेशक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम की इस कार्यवाही को एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा सकता है.