Delhi News: दिल्ली सरकार मनाएगी हिंदू नववर्ष, नवरात्र से अंबेडकर जयंति तक विधानसभ में होगा कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2696524

Delhi News: दिल्ली सरकार मनाएगी हिंदू नववर्ष, नवरात्र से अंबेडकर जयंति तक विधानसभ में होगा कार्यक्रम

Delhi News: कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार शानदार हिंदू नव वर्ष का आयोजन करेंगी, मुख्यमंत्री का निर्णय यही है और साथ ही विधानसभा अध्यक्ष भी यही चाहते हैं. इसमें कैलाश खेर को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया है.

Delhi News: दिल्ली सरकार मनाएगी हिंदू नववर्ष, नवरात्र से अंबेडकर जयंति तक विधानसभ में होगा कार्यक्रम

Delhi News: देशभर में 30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होने वाली है. नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की विशेष पूजा की जाती है और मंदिरों को सजाया जाता है. ऐसे ने सरकार की तरफ से भव्य कार्यक्रम का आयोजन होने की घोषणा की गई है. इसकी जानकारी दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने दी.  

मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, बीजेपी बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है, जिसकी शुरूआत दिल्ली विधानसभा से होगी. कला एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2025 का बड़ा कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. जैसे दिवाली, 15 अगस्त या 26 जनवरी पर विधानसभा को सजाया जाता है उसी तरह से इन दिनों में विधानसभा को सजाकर हिंदू नववर्ष का अच्छा उत्सव मनाया जाएगा. इन सभी कार्यक्रमों की श्रृंख्ला अंबेडकर जयंती पर जाकर पूर्ण होगी. 

कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार शानदार हिंदू नव वर्ष का आयोजन करेंगी, मुख्यमंत्री का निर्णय यही है और साथ ही विधानसभा अध्यक्ष भी यही चाहते हैं. विधानसभा में हिंदू नव वर्ष का आयोजन करने जा रहे हैं. इसमें कैलाश खेर को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया है. हिंदू नव वर्ष का बड़ा कार्यक्रम दिल्ली सरकार करने वाली है और विधानसभा को 15 अगस्त और 26 जनवरी की तरह सजाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मंदिरों के पास मीट की दुकानें बंद होंगी या राजनीति गर्माएगी? पढ़ें पूरा मामला

इसके अलावा उन्होंने कहा कि रामनवमी और हनुमान जयंती (12 अप्रैल 2025) पर भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कला एवं संस्कृति मंत्रालय यह कार्यक्रम करेगा. अंबेडकर जयंती भी बड़े स्तर पर मनाई जाएगी. 15 से 20 दिन यह कार्यक्रम चलेंगे. अंबेडकर जयंती (18 अप्रैल2025) तक इस तरह के कार्यक्रम चलते रहेंगे.  

वहीं बता दें कि नवरात्र में व्रत रखा जाता है, इसलिए फलहार पार्टी का आयोजन किया जाएगा. साथ ही मां जगदंबा की पूजा होगी. रामनवमी से पहले 8 दिन व्रत में रहेंगे, उनके लिए फलहार की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी. कुछ लोगों के पेट में दर्द  होगा, लेकिन वह मानते थे कि एक विशेष वर्ग के लिए कार्यक्रम करती है. सरकार एक ही तरह के उत्सव नहीं मनाएगी, इस तरह के उत्सव भी मनाए जाएंगे. 

TAGS

;