Two including IRS officer arrested: 25 लाख की रिश्वत की मांग करने के आरोप में सीबीआई ने अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अमित सिंगल इंडियन रेवेन्यू सर्विस 2007 बैच के IRS ऑफिसर है और टैक्सपेयर सर्विस विभाग नई दिल्ली में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर तैनात थे. रेवेन्यू विभाग से टैक्स में मदद के नाम पर शिकायतकर्ता से 45 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी.
Trending Photos
IRS Officer Arrested: दिल्ली में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के एक वरिष्ठ अधिकारी को रिश्वत लेते हुए CBI ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अधिकारी का नाम अमित कुमार सिंगल है, जो 2007 बैच के IRS ऑफिसर हैं और फिलहाल नई दिल्ली में टैक्सपेयर सर्विस विभाग में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर तैनात थे. उनके साथ एक प्राइवेट व्यक्ति हर्ष कोटक को भी गिरफ्तार किया गया है.
आरोप है कि इन दोनों ने एक कारोबारी से टैक्स में राहत दिलाने के नाम पर कुल 45 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी. पहली किश्त के तौर पर जब 25 लाख रुपये की रकम ली जा रही थी, उसी समय CBI ने जाल बिछाकर दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. शिकायतकर्ता ने बताया कि इन लोगों ने उसे धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो उसे कानूनी पचड़ों में फंसा दिया जाएगा और भारी पेनल्टी भी लगाई जाएगी. इस डर और अन्याय के बीच पीड़ित कारोबारी ने हिम्मत दिखाई और सीबीआई से संपर्क कर पूरी जानकारी दी. इसके बाद सीबीआई ने तत्काल मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी.
CBI की टीम ने अमित सिंगल और हर्ष कोटक से जुड़े दिल्ली, पंजाब और मुंबई के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की है. इन जगहों से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं, जो इस मामले में अहम सबूत साबित हो सकते हैं. यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि जनता के सेवक कहलाने वाले कुछ अधिकारी किस तरह से अपने पद का दुरुपयोग कर आम लोगों को डराकर पैसा ऐंठते हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि कानून अब चुप नहीं बैठ रहा. ऐसे भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई हो रही है.
इनपुट- प्रमोद शर्मा
ये भी पढ़िए- LPG Cylinder Price: दिल्ली में 24 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर,इन लोगों को होगा फायदा