Digitalization Neva App: विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने निर्देश दिया है कि इस परियोजना को अगले 100 दिनों में पूरा किया जाए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वन इंडिया, वन एप्लिकेशन' के विचार को दोहराते हुए कहा कि देश की सभी विधानसभाओं में डिजिटल प्रणाली को बढ़ावा देना जरूरी है.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha: दिल्ली विधानसभा को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इसके लिए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) को लागू करने को लेकर चर्चा हुई। नेवा एक डिजिटल मंच है, जो विधानसभा की सभी प्रक्रियाओं को पेपरलेस और अधिक प्रभावी बनाएगा। इस एप के जरिए सूचनाएं, विधायी कार्यवाही, मंत्रियों के उत्तर, समिति रिपोर्ट और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे विधानसभा का कामकाज ज्यादा पारदर्शी और तेज़ होगा।
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने इस परियोजना को 100 दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "वन इंडिया, वन एप्लिकेशन" के दृष्टिकोण को दोहराते हुए कहा कि देश की सभी विधानसभाओं में डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि पहले की सरकारों की लापरवाही और निजी कंपनियों से जुड़ी समस्याओं के कारण ई-विधान परियोजना पिछले 10 सालों से अटकी हुई थी। लेकिन अब दिल्ली विधानसभा इसे जल्द लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
नेवा के सफल क्रियान्वयन के बाद दिल्ली विधानसभा पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी और कागज का उपयोग बहुत कम हो जाएगा। इससे विधानसभा की कार्यकुशलता बढ़ेगी और जनता को विधायी प्रक्रियाओं की जानकारी अधिक आसानी से मिलेगी। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में यह परियोजना लागू नहीं हो पाई थी, लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के बाद इसे तेज़ी से पूरा करने की योजना बनाई जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता इसको लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं और जल्द ही दिल्ली विधानसभा को पूरी तरह डिजिटल बनाने का सपना साकार हो सकता है।
ये भी पढ़िए- राजनीति में महिला सशक्तिकरण की प्रतीक और बदलाव की सूत्रधार बनी शीला दीक्षित