Delhi Water Crisis: इन इलाकों में 2 दिन गहराएगा पानी का संकट, जानें कौन से इलाके होंगे प्रभावित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2672869

Delhi Water Crisis: इन इलाकों में 2 दिन गहराएगा पानी का संकट, जानें कौन से इलाके होंगे प्रभावित

Delhi Water Supply: दिल्ली के कई इलाकों में 10 और 11 मार्च को पानी की रहेगी दिक्कत.  शुक्रवार को एक बयान में बताया है कि भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की फ्लशिंग प्रक्रिया के कारण पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. 

Delhi Water Crisis
Delhi Water Crisis

Delhi News: दिल्ली के कई इलाकों में 10 और 11 मार्च को पानी की आपूर्ति में बाधा आ सकती है. दिल्ली जल बोर्ड ने शुक्रवार को एक बयान में बताया है कि भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की फ्लशिंग प्रक्रिया के कारण पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे पानी पहले से ही स्टोर कर लें. जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति के लिए वाटर टैंकर उपलब्ध रहेंगे.

10 मार्च को प्रभावित इलाके
10 मार्च सोमवार को जिन इलाकों में पानी की प्रभावित रहेगा, उनमें किशनगढ़ गांव, भाटी माइंस, टिगरी जी ब्लॉक, महरौली, छुरिया मोहल्ला, मोलरबंद गांव, बीसी ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, हरिजन बस्ती मीठापुर, अर्जुन नगर, कृष्णा नगर, सफदरजंग इनक्लेव, शिवालिक अपार्टमेंट, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, डीडीए फ्लैट्स, वसंत विहार एरिया, जेजे कॉलोनी मदनगीर, द्वारका, मधु विहार, राजापुरी, सेक्टर 2 और 6 महावीर इनक्लेव, सेक्टर 6 पॉकेट 1 और न्यू जाफराबाद डीडीए फ्लैट्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- महिला सम्मान निधि योजना को कल मिल सकती है रेखा कैबिनेट की मंजूरी

11 मार्च को प्रभावित इलाके
मंगलवार 11 मार्च को जिन इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी, उनमें वसंत कुंज सेक्टर डी 3 और डी 4, किशनगढ़, महरौली, राजपुर, दक्षिणपुरी बलॉक 20 डीडीए फ्लैट्स, पंचमुखी मंदिर, लाल कुआं, चुंगी नंबर 2, बीबी (वेस्ट) ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, वेस्ट एंड कॉलोनी, आनंद निकेतन कॉलोनी, सुखदेव विहार, दक्षिणपुरी, बिंदापुर ब्लॉक डी पॉकेट 3, मंसाराम पार्क, ककरोला, द्वारका, मटियाला और दिलशाद गार्डन पॉकेट डी शामिल हैं. दूसरी तरफ दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे पानी की कमी से बचने के लिए अपने घर में पहले से स्टोर करके रखें. इसके अलावा जल बोर्ड द्वारा पानी की आपूर्ति के लिए वाटर टैंकर भी उपलब्ध रहेंगे.

;