Water Crisis: दिल्ली-NCR में दो दिन रहेगी पानी की किल्लत, कई इलाकों में नहीं आएगा पानी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2668621

Water Crisis: दिल्ली-NCR में दो दिन रहेगी पानी की किल्लत, कई इलाकों में नहीं आएगा पानी

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को आगामी दो दिनों तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. यह स्थिति 4 और 5 मार्च को कई इलाकों में देखने को मिलेगी. फरीदाबाद में भी, जलापूर्ति 48 घंटों के लिए बाधित रहेगी.

Water Crisis: दिल्ली-NCR में दो दिन रहेगी पानी की किल्लत, कई इलाकों में नहीं आएगा पानी

Water Crisis: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को आगामी दो दिनों तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. यह स्थिति 4 और 5 मार्च को कई इलाकों में देखने को मिलेगी. फरीदाबाद में भी, जलापूर्ति 48 घंटों के लिए बाधित रहेगी. ऐसे में लोगों को सावधानीपूर्वक पानी का उपयोग करने और आवश्यकतानुसार पहले से पानी स्टोर करने की सलाह दी गई है.

इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी 
दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि एयरपोर्ट के पास पाइपलाइन को जोड़ने और अंडरग्राउंड रिजर्वायर व बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सालाना सफाई के चलते, मंगलवार और बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. 4 मार्च की सुबह 10 बजे से लेकर 5 मार्च तड़के 2 बजे तक जल आपूर्ति नहीं हो पाएगी. इस दौरान शाहाबाद मोहम्मदपुर, एयरपोर्ट स्टेशन और आसपास के इलाकों, वसंत कुंज, छतरपुर, जसोला, नेहरू कैंप, रघुवीर नगर, गीता कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, रमेश पार्क, मयूर विहार फेज-1 एलआईजी फ्लैट्स, मालवीय नगर, खानपुर गांव, कुतुब एनक्लेव, महरौली, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, एमबी रोड, बदरपुर, चिराग दिल्ली, द्वारका, नसीरपुर, मंगलापुरी, यमुना विहार, भजनपुर, शास्त्री पार्क और उस्मानपुर जैसे पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है.

ये भी पढ़ें: बूंदाबांदी से हुआ मौसम सुहाना, मंगलवार को चलेंगी तेज हवाएं, जानें कैसा रहेगा मौसम

फरीदाबाद में भी जल आपूर्ति 5 मार्च से 7 मार्च तक सुबह 9 बजे से बंद रहेगी. यह स्थिति गांव रायपुर और बुखारपुर में पेयजल लाइन के स्थानांतरण के कारण उत्पन्न हुई है. इससे फरीदाबाद और बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के निवासियों को जल आपूर्ति में कठिनाई हो सकती है. एफएमडीए ने लोगों से पहले से पानी स्टोर करने की अपील की है। प्राधिकरण ने बताया कि गांव रायपुर और बुखारपुर स्थित रेनीवेल लाइन संख्या-2 क्षतिग्रस्त अवस्था में है, जिसके कारण पानी लीकेज हो रहा है. इस समस्या को हल करने के लिए एफएमडीए ने लाइन को बदलने की योजना बनाई है और कार्य प्रारंभ कर दिया है.

लाइन स्थानांतरण के दौरान सेक्टर-25, सेक्टर-3, सेक्टर-7, सेक्टर-8, सेक्टर-24, शिव कॉलोनी, तिरखा कॉलोनी, चावला कॉलोनी एवं मुजेसर जैसे क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. लोग इस दौरान धैर्य बनाए रखें और जल बोर्ड से किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. ठेकेदार द्वारा किए गए कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी के लिए प्रवीन सिंह, जेई, एफएमडीए प्रभारी जल आपूर्ति से उनके मोबाइल नंबर 8053822029 पर संपर्क किया जा सकता है. यह स्थिति सभी निवासियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है, इसलिए सभी से सहयोग की अपील की गई है.

;