Delhi Waterlogging News: दिल्ली में आधी रात को हुई भारी बारिश ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. हर साल की तरह, मिंटो ब्रिज इस बार भी जलमग्न हो गया. दिल्ली सरकार ने इस मामले में लापरवाह अधिकारियों- जूनियर इंजीनियर (जेई) और पंप ऑपरेटर को निलंबित किया गया है.
Trending Photos
Delhi Waterlogging News: दिल्ली में आधी रात को हुई भारी बारिश ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. तेज हवाओं के साथ हुई इस बारिश ने सड़कों पर पानी जमा कर दिया, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हुई. सफदरजंग इलाके में हवाओं की गति 82 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई. इस घटना ने न केवल तापमान में 10 से 12 डिग्री की गिरावट लाई, बल्कि कई स्थानों पर पेड़ भी गिर गए. हर साल की तरह, मिंटो ब्रिज इस बार भी जलमग्न हो गया.
मिंटो ब्रिज पर जलभराव से JE और पंप ऑपरेटर निलंबित
दिल्ली सरकार ने इस मामले में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की है. जूनियर इंजीनियर (जेई) और पंप ऑपरेटर को निलंबित किया गया है. जांच में यह पाया गया कि समय पर पंप चालू नहीं किया गया था, जिसके कारण मिंटो ब्रिज जलमग्न हो गया. इस लापरवाही के चलते रविवार सुबह ट्रैफिक बाधित हो गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
तेज आंधी और तूफानी बारिश का IMD का अलर्ट
मौसम विभाग ने पहले ही तेज आंधी की चेतावनी दी थी. बारिश से गर्मी में राहत मिली है, लेकिन ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है. बारिश के कारण मिंटो ब्रिज पूरी तरह जलमग्न हो गया और एक कार वहां फंस गई, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई.
मुख्यमंत्री और मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया था जायजा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी म ने 18 अप्रैल को मिंटो ब्रिज का दौरा किया था. मानसून की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उन्होंने जलभराव वाले अंडरपास का निरीक्षण किया. हालांकि, सरकार की तत्परता के बावजूद, मिंटो ब्रिज हर साल की तरह इस बार भी जलमग्न हो गया.
बारिश से हवाई सेवाएं रद्द
दिल्ली में बारिश और आंधी का सबसे बड़ा असर हवाई सेवाओं पर पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स को या तो दिल्ली से बाहर भेजना पड़ा या उन्हें अन्य हवाई अड्डों पर डायवर्ट करना पड़ा. लगभग 200 फ्लाइट्स में देरी हुई, जबकि कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल भी किया गया. रात 2:30 बजे के बाद से सुबह 6:00 बजे तक कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं.
ये भी पढ़ें: Delhi Rain: बारिश के पानी से डूबी दिल्ली, मगर सरकार का काम करने की इच्छा नहीं: AAP
दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में मानसून कब आएगा?
केरल में मानसून समय से 8 दिन पहले पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 जून तक पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में मानसून की दस्तक होगी. मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 15 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 20 जून तक, जबकि जम्मू कश्मीर, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में 25 जून तक मानसून आने की उम्मीद है. हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में मानसून 30 जून तक पहुंचने की संभावना है.