Delhi News: चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, आरोपियों के पास से बरामद हुए आईपैड और लैपटॉप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2677385

Delhi News: चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, आरोपियों के पास से बरामद हुए आईपैड और लैपटॉप

Delhi Crime: दिल्ली के पश्चिमी जिला पुलिस ने जनकपुरी में हुई 2 चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. जनकपुरी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें 1 व्यक्ति ने अपनी बलेनो कार का शीशा तोड़े जाने और उसमें रखे कीमती सामान के चोरी होने की शिकायत  की थी.

Delhi News: चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, आरोपियों के पास से बरामद हुए आईपैड और लैपटॉप

Delhi News: दिल्ली के पश्चिमी जिला पुलिस ने जनकपुरी में हुई 2 चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज उर्फ ​​डैनी और मनीष भूमिया के रूप में हुई है, जो पहले भी चोरी और शस्त्र अधिनियम के तहत कई आपराधिक मामलों में शामिल थे. 

आरोपी के पास से मिले ये सामान 
पुलिस के मुतबिक, जनकपुरी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें 1 व्यक्ति ने अपनी बलेनो कार का शीशा तोड़े जाने और उसमें रखे कीमती सामान, जिसमें 1 एप्पल आईपैड, लैपटॉप, चार्जर, चेक बुक और अन्य दस्तावेज शामिल थे, चोरी होने की रिपोर्ट दी थी. शिकायत के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज की समीक्षा की और पश्चिमी जिला की ATS टीम को आरोपियों का पता लगाने का जिम्मा सौंपा. गश्त के दौरान, पुलिस को पंजाबी बाग गोल चक्कर के पास एक संदिग्ध ऑटो रिक्शा नजर आया, जिसे रोक कर जांच की गई. 

ये भी पढ़ें- पैसा कमाने और अमीर बनने की लालच में सोशल मीडिया स्टार करता था ये काम, हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने दो आरोपयों को पकड़ा 
ऑटो रिक्शा से चेक बुक, आईपैड चार्जर और अन्य दस्तावेजों से भरा एक बैग बरामद किया गया. इस सामान के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि ये वही सामान थे, जो जनकपुरी में चोरी किए गए थे. आगे की जांच में, ऑटो चालक ने अपने साथी सूरज उर्फ ​​डैनी का नाम लिया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे आर्थिक तंगी और नशे की लत के कारण चोरी की घटनाओं में शामिल हो गए थे. वे अपनी ऑटो-रिक्शा का इस्तेमाल अंधेरे इलाकों में कारों को निशाना बनाने के लिए करते थे. आरोपियों ने हाल ही में जनकपुरी इलाके में एक कार का शीशा तोड़कर सामान चुराया और उसे बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों से चोरी का एप्पल आईपैड बरामद किया और मामले की जांच जारी है.

Input- RAJESH KUMAR Sharma

TAGS

;