Ghaziabad Crime: एसीपी वेव सिटी प्रिया श्रीपाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रवीण अपने साथी पंकज के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. इन पर पहले से ही कई मामले दर्ज है. आरोपी से अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में भी पूछताछ जारी है.
Trending Photos
गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र में गुरुवार की रात एक मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को घायल कर गिरफ्तार कर लिया. यह घटना आदित्य वर्ल्ड सिटी के पास हुई, जहां पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी. इस कार्रवाई से न केवल एक बड़े अपराध के साथ शहरवासियों को भी राहत की सांस मिली है.
पुलिस के अनुसार जब एक काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा. तेज रफ्तार में बाइक को मोड़ते हुए वह ग्राम शाहपुर बम्हैटा की ओर दौड़ा, लेकिन थोड़ी ही दूरी पर एक बंद पुलिया से बाइक टकरा गई और वह गिर पड़ा. गिरते ही उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस जानलेवा हमले का जवाब पुलिस ने पूरी बहादुरी से दिया. आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया.
घायल आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर प्राथमिक उपचार के लिए डासना सीएचसी ले जाया गया. पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ परविन्द्र (25 वर्ष), पुत्र देशराज निवासी ग्राम बयाना थाना वेव सिटी गाजियाबाद के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथी पंकज के साथ गाजियाबाद क्षेत्र में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है. 14 मई को दोनों ने मिलकर आदित्य वर्ल्ड सिटी क्षेत्र में एक राहगीर से 1800 रुपये और मोबाइल फोन लूटा था, विरोध करने पर उसे घायल भी किया गया.
पुलिस ने मौके आरोपी से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और 1600 रुपये बरामद किए. आरोपी के खिलाफ पहले से ही गाजियाबाद कमिश्नरेट में लूट और चोरी से जुड़े पांच मुकदमे दर्ज हैं. एसीपी वेव सिटी प्रिया श्रीपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी से अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में भी पूछताछ जारी है. पुलिस की सतर्कता और साहसिक कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कानून से बच निकलना नामुमकिन है.
इनपुट- पीयूष गौड़
ये भी पढ़िए- दिल्ली-एनसीआर में हवा बिगड़ते ही लग गया इन कामों पर प्रतिबंध, लागू हो गया GRAP-1