Kurukshetra News: फिरौती मांगने आए दो बदमाश घायल, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में धराए
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2713227

Kurukshetra News: फिरौती मांगने आए दो बदमाश घायल, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में धराए

Haryana crime: पुलिस की जांच में पता चला है कि ये दोनों बदमाश किसी एक्टिव गैंग से जुड़े हुए हैं. इनमें से एक आरोपी पंजाब के पटियाला का है और दूसरा हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के गांव किर मिच का रहने वाला है. इन पर आरोप है कि ये एक चावल व्यापारी से फिरौती मांगने आए थे.

 

Kurukshetra News: फिरौती मांगने आए दो बदमाश घायल, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में धराए
Kurukshetra News: फिरौती मांगने आए दो बदमाश घायल, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में धराए

Kurukshetra News in Hindi: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक सनसनीखेज मुठभेड़ हुई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. घटना शाहाबाद के गांव शरीफगढ़ के पास की है, जहां सीआईए-वन की टीम ने दो संदिग्ध बदमाशों को घेरने की कोशिश की. पुलिस की घेराबंदी से बचने की कोशिश में बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में दोनों गोली लगने से घायल हो गए.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो बदमाश किसी कारोबारी से फिरौती वसूलने के इरादे से इलाके में आए हैं. इसी इनपुट पर सीआईए-वन की टीम ने देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया और शरीफगढ़ के पास संदिग्धों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की. गंभीर रूप से घायल बदमाशों को पहले शाहाबाद के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल (एलएनजेपी) रेफर किया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस जांच में सामने आया है कि ये दोनों बदमाश किसी सक्रिय गैंग से जुड़े हैं. इनमें से एक आरोपी पंजाब के पटियाला का रहने वाला है, जबकि दूसरा हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के गांव किर मिच का निवासी है. इन पर आरोप है कि ये एक चावल कारोबारी से फिरौती वसूलने की कोशिश कर रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि मुठभेड़ से एक दिन पहले वीरवार को शाहाबाद के एक आईलेट्स सेंटर पर भी गोली चलाने की घटना हुई थी, जिसमें फिरौती की मांग की गई थी. पुलिस अब दोनों मामलों की कड़ी जोड़ने में जुट गई है और जांच तेज कर दी गई है कि क्या इन घटनाओं के पीछे एक ही गैंग का हाथ है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना से यह स्पष्ट है कि पुलिस अब अपराधियों को खुले में चुनौती देने के मूड में है.

ये भी पढ़िए-  Delhi News: दिल्ली को मिलेगा नया ग्रीन स्पेस! नजफगढ़ नाले के किनारे बनेगा भव्य पार्क

TAGS

;