Ahmedabad Plane Crash: पति से मिलने लंदन जा रही थी खुशबू, एक दिन पहले बना पासपोर्ट और 5 माह पहले हुई थी शादी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2800750

Ahmedabad Plane Crash: पति से मिलने लंदन जा रही थी खुशबू, एक दिन पहले बना पासपोर्ट और 5 माह पहले हुई थी शादी

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसा न केवल खुशबू के परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ा सदमा है.खुशबू के पिता बेटी को एयरपोर्ट छोड़कर घर लौटे से हादसे के बारे में सुनने को मिला. 

Ahmedabad Plane Crash: पति से मिलने लंदन जा रही थी खुशबू, एक दिन पहले बना पासपोर्ट और 5 माह पहले हुई थी शादी

 

Fatehabad News: गुरुवार को अहमदाबाद में हुए एक दुखद प्लेन क्रैश में फरीदाबाद की खुशबू की जान चली गई. खुशबू, जो बीकानेर मिष्ठान भंडार चलाने वाले मदन सिंह की 22 साल की बेटी थी, अपने पति से मिलने लंदन जा रही थी. यह हादसा उनके परिवार के लिए एक बड़ा सदमा बन गया है.

खुशबू की शादी केवल 5 महीने पहले जोधपुर के डॉ. विपुल राजपुरोहित से हुई थी, जो लंदन के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत हैं. खुशबू ने हाल ही में 2023 में बीकॉम की पढ़ाई पूरी की थी और वह अपने परिवार की सबसे बड़ी बेटी थीं. उनके परिवार में एक छोटा भाई और दो छोटी बहनें भी हैं.

खुशबू के पिता मदन सिंह ने 12 जून को अपनी बेटी को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस लौट गए थे. घर पहुंचने पर उन्हें यह दुखद समाचार मिला कि जिस प्लेन में उनकी बेटी सवार थी, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह सुनकर उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. खुशबू का पासपोर्ट केवल दो दिन पहले बना था और यह उनकी पहली यात्रा थी और अपने पति के पास लंदन जा रही थी. शादी के बाद यह उनकी पहली लंबी मुलाकात होने वाली थी, लेकिन इस हादसे ने उनकी खुशियों को छीन लिया.

सवाई सिंह ने जानकारी दी कि खुशबू के पिता अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. वहां जाकर उनका डीएनए सैंपल लिया गया है, जिससे शव की पहचान की जा सके. पहचान के बाद ही खुशबू का अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: गाजियाबाद में पॉलिथीन से लिपटा शव मिला, कुत्ते नोंच रहे थे लाश

खुशबू के पिता ने एयरपोर्ट पर उन्हें विदा करते हुए एक फोटो खिंचवाई थी, जिसे उन्होंने वॉट्सऐप पर स्टेटस के तौर पर साझा किया था. स्टेटस में लिखा था, "आशीर्वाद खुशबू बेटा, गोइंग टू लंदन" सवाई सिंह ने कहा कि खुशबू के चले जाने से उनके परिवार की खुशी छिन गई है. 

मदन सिंह पिछले 23 वर्षों से फरीदाबाद के सेक्टर 22 में बीकानेर मिष्ठान भंडार चला रहे हैं. वह अक्सर अपने गांव मेहसाणा और बाड़मेर जाते थे. जब वह वहां नहीं होते, तो सवाई सिंह व्यापार की जिम्मेदारी संभालते हैं. 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

;