Haryana News: डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि निजामपुर गांव में जलने के कारण एक किसान की मौत हुई है. वहीं परिजनों ने जिस कंपनी के साथ विवाद चल रहा था उन पर ही जिंदा जलाकर मारने के आरोप लगाए हैं.
Trending Photos
Panipat News: हरियाणा में पानीपत में खेत पर गए किसान की जलने से मौत हो गई. किसान का एक बिल्डर कंपनी से विवाद चल रहा है. ऐसा आरोप है कि रात को कंपनी के कर्मचारियों ने खेत में लगे उसके ट्यूबवेल को तोड़ दिया. इसकी सूचना पर किसान रात में ही मौके पर पहुंचा, लेकिन इसके बाद वह परिजनों को जली हालत में मिला.
किसान को गंभीर हालत में पानीपत के अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. बाद में दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. किसान ने मरने से पहले बयान में कहा था कि मुझ पर कंपनी के 3-4 लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगाई है. उधर, किसान के बेटे ने भी कंपनी के कर्मचारियों पर उसके पिता को जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को बयान दिया है. फिलहाल, पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली पुलिस ने 4 किलो गंजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
मृतक किसान की पहचान बिजेंद्र संधू (55) निवासी निजामपुर के रूप में हुई है. उसके बेटे रोहित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके गांव निजामपुर में पुराने खेत हैं. साल 1996 में उसके पिता ने परिवार के ही बड़े भाई से यह जमीन खरीदी थी. इसकी रजिस्ट्री और अन्य सभी दस्तावेज भी उसके पिता के नाम पर हैं. तहसीलदार ने 2 एकड़ जमीन बिल्डर के नाम दिखाई. रोहित ने बताया कि गांव की इस जमीन पर उसके पिता करीब 28 साल से खेती करते आ रहे थे. आरोप है कि साल 2024 में सांठगांठ कर तहसीलदार ने मौके की निशानदेही की और फ्रंट की 2 एकड़ जमीन एक निजी कंपनी के नाम दिखा दी, जबकि पिछले हिस्से का मालिक उसके पिता को बताया. इतना ही नहीं 6 माह के भीतर प्रशासन और पुलिस ने निशानदेही के आधार पर जमीन को कंपनी के नाम कर कब्जा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
INPUT: RAKESH BHAYANA