Fatehabad Crime: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 24 घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझी, 7 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2707843

Fatehabad Crime: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 24 घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझी, 7 आरोपी गिरफ्तार

Fatehabad Crime News: हरियाणा के फतेहाबाद में हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 24 घंटों के अंदर हत्या में शामिल 7 लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपी फतेहाबाद, कैथल और हिसार के रहने वाले हैं.

Fatehabad Crime: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,  24 घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझी, 7 आरोपी गिरफ्तार
Fatehabad News: फतेहाबाद के गांव ठुईयां में बीते दिनों हुई हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. घटना के 24 घंटों के अंदर पुलिस ने हत्या में शामिल 7 लोगों को काबू कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी सीएससी सेंटर पर लूट के इरादे से आए थे. पकड़े गए आरोपी फतेहाबाद, कैथल और हिसार के रहने वाले हैं. फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी ने मीडिया को जानकारी दी कि हत्या की गुत्थी को सुलझाने और आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमें लगी हुई थी. जांच के दौरान पुलिस ने भट्टू के गांव पीलीमंदौरी निवासी रोहताश से शक के आधार पर पूछताछ की तो मामले की परतें खुलनी शुरु हो गई. 
 
SP ने दी जानकारी
SP ने बताया कि घटना में शामिल 4 लोग जो कि राजस्थान की भादरा जेल में बंद थे. वहीं उनकी आपस में बात-चीत हुई. उन्होंने बताया कि सभी ने षडय़ंत्र रचा और बाकायदा घटनास्थल की रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी वहां लूट की वारदात को अंजाम देने गए थे, क्योंकि उस सीएससी सेंटर में दिनभर में पैसों का लेनदेन होता था. वारदात की शाम 4 आरोपी जोकि कैथल के रहने वाले थे घटनास्थल पर गए थे और लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया. मगर जब वे सफल नहीं हुए तो उन्होंने सीएससी संचालक प्रदीप पर गोलियां चला दी, जिसमें एक गोली उसके पांव दूसरी उसके सीने पर लग गई. तीसरा फायर मिस्ड हो गया और आरोपी मौके से प्रदीप का लेपटॉप लेकर फरार हो गए. लेपटॉप उसी रात पुलिस ने ही सड़क पर पड़ा बरामद कर लिया. 
 
 
आरोपियों को किया जाएगा कोर्ट में पेश 
पकड़े गए आरोपियों में से 3 के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और वारदात शामिल हथियार और अन्य सामान बरामद करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि हत्या में प्रयोग किए गए हथियार बरामद किए जा सकें.
 
Input- Ajay Mehta
;