Haryana Floods: फतेहाबाद से गुजर रही घग्गर नदी में बढ़ा जलस्तर, बाढ़ बचाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2824093

Haryana Floods: फतेहाबाद से गुजर रही घग्गर नदी में बढ़ा जलस्तर, बाढ़ बचाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

Fatehabad News: फिलहाल घग्गर नदी में पानी के बहाव को देखते हुए बाढ़ जैसी कोई परिस्थिति नहीं है, लेकिन बरसात के सीजन को देखते हुए सभी को अलर्ट रहना होगा. 

Haryana Floods: फतेहाबाद से गुजर रही घग्गर नदी में बढ़ा जलस्तर, बाढ़ बचाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

Fatehabad News: फतेहाबाद से गुजर रही घग्गर नदी यूं तो किसानों के लिए लाइफ लाइन का काम करती है, मगर बरसात खासकर मानसून के सीजन में घग्गर नदी में आने वाला पानी फतेहाबाद जिले के लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन जाता है. फतेहाबाद जिला प्रशासन ने आज घग्गर में आने वाली बाढ़ से बचाव प्रबंधों को लेकर एक बैठक की. बैठक में जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. डीसी मनदीप कौर ने अधिकारियों को बाढ़ से निपटने और बचाव के सभी उचित प्रबंध समय रहते करने के निर्देश दिए. घग्गर नदी और रंगोई नाले के तटबंधों की मजबूती, रिपेयर और आपात परिस्थितियों में जरूरत पड़ने पर मिट्टी से भरे बैग पर्याप्त मात्रा में तैयार करने को कहा.

उन्होंने कहा कि फिलहाल घग्गर नदी में पानी के बहाव को देखते हुए बाढ़ जैसी कोई परिस्थिति नहीं है, लेकिन बरसात के सीजन को देखते हुए सभी को अलर्ट रहना होगा. स्वास्थ्य विभाग को दवाओं एवं अस्पतालों में जरूरी सामान, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, पंचायत विभाग, पीडब्ल्यूडी, नगरपालिका/नगर परिषद के अधिकारियों को बाढ़ जैसे हालतों से निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूरी करने को कहा है. इसके साथ ही जनस्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों को जल निकासी के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.

डीसी ने कहा कि फिलहाल फतेहाबाद के चांदपुरा हेड पर घग्गर नदी में 3500 क्यूसिक पानी का बहाव दर्ज किया गया है, जोकि घग्गर की क्षमता से कहीं कम है. उन्होंने कहा कि जाखल इलाके में घग्गर नदी की क्षमता 18 हजार क्यूसिक है, जबकि सहायक नाले रंगोई की क्षमता 8 हजार क्यूसिक है, ऐसे अभी बाढ़ की कोई संभावना नहीं है, मगर मानसून सीजन अभी शुरू हुआ है अगर पहाड़ी इलाकों में बरसात होती है तो इसके लिए अलर्ट रहना जरूरी है. 

ये भी पढ़ें: Haryana Rain: हरियाणा में बारिश से किसान खुश, धान की फसल को हुआ फायदा

उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व भी घग्गर नदी में आई बाढ़ ने इलाके में कहर बरपाया था. 200 से अधिक गांव और शहरी क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुआ है. सैंकड़ों गांवों के आपस में संपर्क टूट गया था. हजारों हेक्टेयर भूमि की फसलें प्रभावित हुई थी, मकान, ढाणियां, ट्यूबवेल और सड़कें बाढ़ की भेंट चढ़ गई थी. इस बार भी समय से पूर्व शुरू हुई मानसून की बरसात को देखते जिला प्रशासन कोई रिस्क लेने के मूड़ में नहीं है, इसलिए प्रशासन की ओर से रंगोई और घग्गर नदी की ड्रेनों और साईफनों की साफ सफाई, किनारों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. डीसी ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ने दें, प्रशासन की पुरी मुस्तैदी के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी प्रबंध किए जा रहे हैं.   

Input: Ajay Mehta

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;