GDA Housing Scheme: अधिक कीमत पर किसानों से जमीन खरीदेगा GDA, इन लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2700461

GDA Housing Scheme: अधिक कीमत पर किसानों से जमीन खरीदेगा GDA, इन लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ

Harnandipuram Township Scheme: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इस योजना के तहत जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. इसमें चौड़ी सड़कें, पानी की सप्लाई, सीवरेज, पार्क और कम्युनिटी सेंटर जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. जीडीए किसानों से आपसी सहमति से जमीन खरीदेगा.

 

GDA Housing Scheme: अधिक कीमत पर किसानों से जमीन खरीदेगा GDA, इन लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ
GDA Housing Scheme: अधिक कीमत पर किसानों से जमीन खरीदेगा GDA, इन लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ

GDA Housing Scheme 2025: गाजियाबाद में हरनंदीपुरम टाउनशिप स्कीम के तहत किसानों को बड़ा लाभ मिलने जा रहा है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) इस योजना के तहत किसानों की जमीन सर्किल रेट के चार गुना कीमत पर खरीदेगा. इस महत्वाकांक्षी योजना को साकार करने के लिए शासन द्वारा 400 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त जारी कर दी गई है.

किसानों की शर्तों को माना गया
योजना के तहत किसानों ने अधिकतम मुआवजे की मांग की थी, साथ ही विकसित प्लॉट देने की शर्त भी रखी थी. जीडीए ने किसानों की इन शर्तों को स्वीकार कर लिया है. यह योजना गाजियाबाद के आठ गांवों में लागू होगी, जिनमें से प्रथम चरण में मथुरापुर, नगला फिरोजपुर, शमशेर, चंपत नगर और भनेड़ा खुर्द की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा.

बुनियादी सुविधाओं का होगा विकास
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इस योजना के तहत उच्चस्तरीय बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेगा. इसमें चौड़ी सड़कें, जल आपूर्ति, सीवरेज, पार्क, कम्युनिटी सेंटर और अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल होंगी. जीडीए किसानों से आपसी सहमति के आधार पर भूमि क्रय करेगा. यदि निर्धारित समय सीमा में भूमि अधिग्रहण नहीं हो पाता, तो कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

बैंकिंग प्रणाली को मजबूत करने पर जोर
इस योजना के क्रियान्वयन में वित्तीय सहायता की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि वे सरकारी योजनाओं के लिए ऋण उपलब्ध कराएं.

योजनाओं की प्रगति पर सख्ती
डीएम ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए लापरवाही बरतने वाले विभागों से स्पष्टीकरण मांगा और कार्यप्रणाली में सुधार न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. गाजियाबाद जिले को अभी योजना प्रगति रिपोर्ट में 40वीं रैंक प्राप्त हुई है, जिसे सुधारने के निर्देश दिए गए हैं.

योजना से जुड़े अधिकारियों की बैठक
इस अवसर पर एडीएम रणविजय सिंह, एडीएम एफआर सौरभ भट्ट, एसडीएम मोदीनगर डॉ. पूजा गुप्ता, जीडीए सचिव राजेश सिंह, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. हरनंदीपुरम टाउनशिप स्कीम से न केवल किसानों को अधिक मुआवजा मिलेगा, बल्कि गाजियाबाद में एक आधुनिक टाउनशिप का भी विकास होगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक समृद्धि आएगी.

ये भी पढ़िए- Vaishno Devi: नवरात्र में करें माता वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज

;