Ghaziabad News: हिंडन नदी को साफ की कार्ययोजना तैयार, तीन ब्लॉक के गांवों को मिलेगी गंदे नालों से निजात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2779963

Ghaziabad News: हिंडन नदी को साफ की कार्ययोजना तैयार, तीन ब्लॉक के गांवों को मिलेगी गंदे नालों से निजात

Ghaziabad News Hindi: सीडीओ अभिनव गोपाल ने बताया कि जिन गांवों का गंदा पानी नदी  गिरता है, वहां फिल्टर चैंबर, सिल्ट कैचर और फाइटो रेमेडिएशन सिस्टम से नाले का पानी साफ किया जाएगा. 

Ghaziabad News: हिंडन नदी को साफ की कार्ययोजना तैयार, तीन ब्लॉक के गांवों को मिलेगी गंदे नालों से निजात

Ghaziabad Hindon River: हिंडन नदी का वर्तमान स्वरूप पहले जैसा नहीं रहा है। पहले नदी का पानी साफ और स्वच्छ था, जिसका उपयोग लोग और जीव-जंतु करते थे। लेकिन समय के साथ, नदी का पानी दूषित हो गया है और अब इसके पास से गुजरने पर नाले जैसी गंध आती है. यह स्थिति कई गांवों के गंदे पानी के गिरने के कारण उत्पन्न हुई है. इन समस्याओं का हल निकालने के लिए जिला प्रशासन ने एक ठोस कार्ययोजना तैयार की है. इसके तहत उन  गांवों की पहचान की गई है, जो नदी को दूषित करने के लिए जिम्मेदार हैं. इन गांवों में ग्राम पंचायत के बजट से कार्य किया जाएगा, जिससे नदी को दूषित होने से रोका जा सके.

सीडीओ अभिनव गोपाल ने बताया कि मुरादनगर ब्लॉक के सुराना, सुठारी, भदौली, कुन्हैड़ा, रेवड़ी, रेवड़ा, खोराजपुर, मतौर, नेकपुर, साबितनगर गांव, लोनी ब्लॉक के असालतनगर, फर्रुखनगर, भनैड़ा खुर्द, सिरोरा, सलेमपुर, मुर्तजा, भूपखेड़ी और रजापुर ब्लॉक के मकरेड़ा, महमूदाबाद गांव के पास के स्थल को चिन्हित किया गया है. इन गांवों से दूषित पानी हिंडन नदी में बहाया जाता है. हिंडन नदी को स्वच्छ बनाने के लिए अब जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.

आधुनिक तकनीक से होगा नालों का पानी साफ 

गाजियाबाद के सीडीओ अभिनव गोपाल ने बताया कि इन गांवों में पानी की सफाई के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा. यह प्रक्रिया तीन चरणों में की जाएगी, जिसमें फिल्टर चैंबर, सिल्ट कैचर और फाइटो रेमेडिएशन सिस्टम शामिल हैं. जैविक तरीके से सफाई के उपकरणों की मदद से नाले के पानी से कीचड़ और ठोस कचरा निकाला जाएगा.

निगरानी समिति का गठन
हर गांव में लगभग 75,000 रुपए खर्च कर सफाई के उपकरण लगाए जाएंगे. इसके साथ ही, हर गांव में एक निगरानी समिति भी गठित की जाएगी, जो इन संरचनाओं की नियमित जांच और सफाई का काम देखेगी. इस कदम से न केवल पर्यावरण को राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों को भी साफ-सुथरे माहौल का लाभ मिलेगा.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;