Ghaziabad Crime News: इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर थाना मोदीनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के बिसोखर गांव में दो पक्षों के बीच हुई जबरदस्त मारपीट की घटना सामने आई है. इस घटना का एक सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के कुछ लोग लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं.
घटना शनिवार रात करीब 8:30 बजे की है, जब इन्द्रपाल नामक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी सैनसरपाल और उसके बेटों विभू, ऋषभ, भतीजे निगम, अंकित और अन्य साथियों पर गंभीर आरोप लगाए. पीड़ित इन्द्रपाल द्वारा दर्ज कराई गई. एफआईआर के अनुसार, उसके पड़ोसी कुछ आरोपी उसके घर के बाहर गाली-गलौच कर रहे थे. जिसका उन्होंने विरोध किया, लेकिन विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी, सरियों और धारदार हथियारों से उन पर और उनके परिवार पर हमला कर दिया. जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
इस हमले में इन्द्रपाल के भतीजे शुभम कुमार और भाई हरेन्द्र कुमार को गंभीर चोटें आईं. वहीं आरोप है कि परिवार की महिलाओं और बुजुर्गों के साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई. बचाव करने आए अन्य लोगों पर भी हमला किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई.
ये भी पढ़ें: Chandigarh में दिल्ली AIIMS के डॉक्टर ने किया सुसाइड, हरियाणा में है रेप केस दर्ज
इस मामले में पीड़ित इन्द्रपाल की शिकायत पर थाना मोदीनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैय अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है.
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा घटना की सीसीटीवी फुटेज को भी साक्ष्य के रूप में कब्जे में लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है.
Input: Piyush Gaur